अपनी शादी में बिंदास होकर डांस करते दिखे दूल्हा दुल्हन, मेहमानों के सामने लगाए जमकर…

0
अपनी शादी में बिंदास होकर डांस करते दिखे दूल्हा दुल्हन, मेहमानों के सामने लगाए जमकर…
अपनी शादी में बिंदास होकर डांस करते दिखे दूल्हा-दुल्हन, मेहमानों के सामने लगाए जमकर ठुमके

कपल वायरल वीडियो Image Credit source: Instagram

आज के समय में इंडियन वेडिंग्स ठुमकों के बिना अधूरी-अधूरी सी लगती हैं. वहीं,बारात में नाचने की तो बात की कुछ और है. एक समय था जब दुल्हनें अपनी शादी के दिन सकुचाती-शरमाती हुई खिड़कियों की आड़ से बारातियों व दूल्हे की एंट्री देखा करती थीं. अब दुल्हन भी अपनी शादी वाले दिन को अच्छे से एजॉय करती है, ताकि उसे भी ये दिन हमेशा के लिए याद रहे. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक दूल्हा और दुल्हन मस्त तरीके से डांस कर रही है.

अपनी शादी को खास बनाने के प्रयास में, आजकल दूल्हा-दुल्हन को अपनी शादियों में अद्भुत और अनोखी एंट्री करते देखा जा सकता है. आखिरकार, यह एक ऐसा क्षण है जब वे अपने पूरे जीवन को संजो कर रखेंगे. अब इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल बना दिया. दिलचस्प बात यह है कि दूल्हे ने अपने डांस के साथ दुल्हन की एंट्री में चार चांद लगा दिया. खुशी से झूमते-नाचते दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन हाथ में गुलाब का फूल लिए ‘मेरा पिया घर आया…’ गाने पर ठुमके लगाती हुई दुल्हन अपने दूल्हे की तरफ बढ़ती हुई दिखाई देती है. अपनी शादी में जिस तरीके से दोनो सबकुछ भूलाकर डांस करते हैं उसे देखकर मेहमानों और बारातियों समेत सभी लोग अवाक रह जाते हैं. मजे की बात तो ये है कि चेहरे पर बड़ी सी स्माइल के साथ दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर psi_dipti_markam नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.एक यूजर ने लिखा है- जब दूल्हा और लहंगा दोनों पसंद हो तो ऐसे डांस निकलता है, जबकि दूसरे ने लिखा है- बहुत हिम्मत होनी चाहिए अपनी ही शादी में ऐसा डांस करने के लिए…’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…