मंजुलिका बनकर दुल्हन ने खाई नल्ली-निहारी, वीडियो देख लोग बोले- दीदी ये रील के लिए था…


अजीबोगरीब तरीके से दुल्हन ने खाया खाना Image Credit source: Instagram
आजकल सोशल मीडिया को आप जैसे ही स्क्रोल करेंगे आपको कुछ दिखने ना दिखे लेकिन शादियों से जुड़े वीडियोज देखने को शादियों के अलग-अलग वीडियो देखने को मिल जाएंगे. इनमें कुछ मजेदार होते हैं तो कुछ हैरान करने वाले. हालांकि कई बार दूल्हा-दुल्हन के ऐसे वीडियो लोगों के सामने आ जाते हैं. जिसकी पहले से किसी ने कल्पना ना की हो! एक दुल्हन का ऐसा ही वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. जिसमें वो नल्ली को चूस-चूसकर खाती नजर आ रही है.
कहते हैं जीवन में शादी एक ऐसा क्षण होता है, जिसकी तैयारी काफी पहले से चल रही होती है. ऐसे में क्या हो जब दुल्हन अपनी ही शादी में बैठकर बारातियों की तरह खाना शुरू कर दे. जी हां, आपको ये बात सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लग सकती है, लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है और इससे जुड़ा एक दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दुल्हन ने खाना खाते वक्त यह बिल्कुल भी नहीं सोचा कि आखिर लोग क्या सोचेंगे, वो तो बस बड़े ही चाव से अपनी नल्ली-निहारी को खाते हुए दिखी, जो उसे सर्व की गई थी.
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रहा ये वीडियो शादी के बाद का लग रहा है, जहां दु्ल्हन को खाना सर्व किया गया है और वो सबके सामने एकदम मजे से इसे खाते हुए नजर आ रही है. दुल्हन एकदम देसी स्टाइल में हड्डी को चूस-चूसकर खाती है और जब हड्डी के अंदर से नल्ली नहीं निकलती तो वह उसे हाथों से झटका देती है और उसे प्लेट में गिरा लेती है. फिर वह उसे खाती है. दरअसल दुल्हन का ये खाने का स्टाइल एकदम देसी है, तभी तो ये वीडियो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया.
हैरानी की बात तो ये है कि दुल्हन को इस दौरान अपने मेकअप की भी कोई चिंता नहीं रहती है. इस वीडियो को संहिता रॉय नाम की लड़की ने अपने इंस्टा पर शेयर किया गया है, जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरीके से कौन सी दुल्हन खाना खाती है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि दुल्हन एकदम देसी स्टाइल में मटन का लुत्फ उठा रही है. वहीं एक अन्य ने लिखा कि इस लड़की को लगता है पूरे दिन भूखे रखा गया होगा.