दुल्हन ने दिया धोखा तो उसी मंडप पर दूल्हे ने दूसरी लड़की से की शादी… फिर … – भारत संपर्क

पत्नी को धोखा देकर गर्लफ्रेंड संग भागा पति.
जरा सोचिए शादी का समारोह चल रहा हो, तभी दूल्हा या दुल्हन सात फेरे लेने से इनकार कर दे? इससे दोनों परिवारों की इज्जत दांव पर लग जाती है. लेकिन ऐसा ही वाकया मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया है, जहां दुल्हन ने शादी के मंडप पर दूल्हे संग सात फेरे लेने से इनकार कर दिया. तब लोकलाज के कारण दूल्हे के पिता ने अपनी ही रिश्तेदारी में एक लड़की से कहा- बेटी तुम मेरे बेटे से शादी कर लो. इससे हमारी इज्जत बच जाएगी.
लड़की मान गई और उसने दूल्हे से उसी मंडप पर शादी कर ली. लेकिन सुहागरात के बाद दूल्हे ने ही उसे धोखा दे दिया. वो अचानक घर से गायब हो गया. दुल्हन उसे ढूंढती रही. फिर पता चला कि दूल्हा तो उसी लड़की के साथ भाग गया है, जिसने उसे शादी के वक्त धोखा दे दिया था. अब नई नवेली दुल्हन न्याय मांग रही है.
पीड़िता का नाम सोनम नामदेव है. वो अपने पति को लगातार तलाश रही है, जो कि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भाग गया है. सोनम नामदेव की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. सोनम नामदेव उत्तर प्रदेश के महोबा की रहने वाली है. 3 फरवरी को उसकी शादी रोहित नामदेव के साथ हुई थी. सोनम नामदेव ने बताया कि 3 फरवरी को उसके पति रोहित नामदेव की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ राधा नामदेव नाम की एक लड़की के साथ हो रही थी. लेकिन शादी की भवरे पढ़ने से पहले ही राधा नामदेव ने पुलिस बुला ली. उसने यह कहकर शादी तोड़ दी थी कि वह अभी 18 साल की नहीं हुई है और उसकी जबरन शादी कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें
शादी के बाद मिला धोखा
इसके बाद पुलिस एवं महिला बाल विकास की टीम ने राधा की शादी रोक दी. रोहित नामदेव एवं उसके परिजन इस बात से परेशान थे कि अब समाज में उनका मजाक बनाया जाएगा. उन्होंने सोनम नामदेव से मदद मांगी, जो उनकी रिश्तेदार थी. रोहित के पिता ने सोनम से कहा कि तुम मेरे बेटे से शादी कर लो, हम सब की इज्जत बच जाएगी. हमें किसी प्रकार का कोई दहेज भी नहीं चाहिए. सभी की बात मानते हुए सोनम नामदेव ने उसी मंडप में रोहित नामदेव के साथ शादी कर ली.
‘कोई नहीं कर रहा मदद’
सोनम ने बताया कि एक माह तक सब कुछ ठीक चलता रहा. लेकिन एक दिन अचानक उसका पति गायब हो गया. जिस लड़की ने पहले शादी तोड़ दी थी, उसके साथ उसके पति की इंस्टाग्राम पर रील बनाते हुए एक फोटो वायरल हुआ. तब से लेकर आज तक उसके पति का फोन बंद जा रहा है और वह लगातार उसे ढूंढ रही है. सोनम का आरोप है कि उसकी शादी राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई थी
वह राजनगर थाने में कई बार आवेदन दे चुकी है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की. उसे यह कहकर थाने से भगा दिया कि तुम्हारा मामला महोबा जिले का है. परेशान सोनम जब महोबा पहुंची तो वहां की पुलिस ने उसे यह कहते हुए मामला दर्ज करने से मना कर दिया कि तुम्हारा मामला मध्य प्रदेश का है. आखिरकार परेशान होकर सोनम छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंची और एसपी आगम जैन से मदद की गुहार लगाई है.