दुल्हन ने कर दी हद पार… 5 घंटे पार्लर में बिताकर जब वापस लौटी, देखते ही द… – भारत संपर्क

0
दुल्हन ने कर दी हद पार… 5 घंटे पार्लर में बिताकर जब वापस लौटी, देखते ही द… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
शादी-ब्याह में कई बार ऐसा होता है कि रस्में तय समय पर पूरा नहीं हो पातीं. कई बार इसके लिए इंतजार करना पड़ता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के इटावा में कुछ गजब ही हो गया. यहां दूल्हे ने दुल्हन संग सात फेरे लेने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वो ब्यूटी पार्लर से पांच घंटे बाद लौटी. दूल्हा बारात वापस ले गया तो दुल्हन पक्ष थाने पहुंचा. वहां दूल्हे के खिलाफ तहरीर दी. फिलहाल पुलिस इस केस की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की शादी इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी के एक लड़की के साथ तय हुई. मंगलवार यानी 29 अप्रैल 2025 को एक गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के बीच वर पक्ष के लोग वहां पहुंच गए.

लड़की के पिता को आया हार्ट अटैक
इसी बीच जानकारी मिली कि दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई है और अभी तक वो नहीं लौटी है. इससे बारातियों और घरवालों में खलबली मच गई. लड़की की तलाश की जाने लगी, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका. ये बात जैसे ही लड़की के पिता को पता चली उन्हें हार्ट अटैक आ गया. उन्हें तत्काल उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया.
दूल्हे ने किया शादी से इंकार
इधर पांच घंटे बाद दुल्हन बिना तैयार हुए गेस्ट हाउस पहुंची. इससे नाराज दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया और बारात वापस ले गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए शादी तोड़ने का आरोप वर पक्ष पर लगाया और थाने में तहरीर दी. पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क