ढोलवाले के साथ मिलकर दुल्हन ने किया नागिन डांस, धाकड़ परफॉर्मेंस देख शर्म से लाल हुआ…

0
ढोलवाले के साथ मिलकर दुल्हन ने किया नागिन डांस, धाकड़ परफॉर्मेंस देख शर्म से लाल हुआ…
ढोलवाले के साथ मिलकर दुल्हन ने किया नागिन डांस, धाकड़ परफॉर्मेंस देख शर्म से लाल हुआ दूल्हा

दुल्हन ने किया अनोखा डांस

भले ही दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन शादियों के वीडियोज थमने का तो इंटरनेट पर नाम ही ले रहा है. आए दिन कोई ना कोई वीडियो लोगों के बीच चर्चा में आ रहा है और जमकर लोगों के बीच वायरल होता जा रहा है. जिन्हें देखने के बाद कई बार जहां हैरानी होती है तो वहीं कई बार मजा आता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

आज के समय में डांस वीडियो एक अलग ही ट्रेंड शुरू हो गया है, जिसमें लड़कियां शादी के लहंगे और फुल मेकअप में ठुमके लगाते नजर आ जाते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि दुल्हन कुछ ऐसा कर जाती है. जिसे देखने के बाद लोग दंग रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें एक दुल्हन जबरदस्त तरीके से डांस करती हुई नजर आ रही है. इस परफॉर्मेंस का आलम तो ऐसा है कि इसे देखने के बाद स्टेज पर बैठा दूल्हा अपनी दुल्हन का हरफनमौला डांस देख शॉक्ड रह गया.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपने रिश्तेदारों के सामने मजे से डांस करती हुई नजर आ रही है. वो स्टेज पर दिल-खोलकर नाचते हुए ढोल की धुन पर धांसू स्टेप करते नजर आ रहे हैं. इस परफॉर्मेंस और दुल्हन का हुल्लड़ अंदाज देख वहां मौजूद घराती-बाराती एकदम से शॉक्ड रह जाते हैं क्योंकि इसकी कभी किसी ने उम्मीद ही नहीं की. अब अंत में होता कुछ ऐसा है कि दूल्हा हिम्मत जुटाकर अपनी दुल्हन को पकड़कर ले जाता है. हालांकि इस दौरान वो शर्म से लाल हो जाता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर vishakha_chaudhary_07 दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा,ये करने से शादी रुक जाएगी क्या? दूसरे ने लिखा,’इस नजारे को देखने के बाद पक्का लड़के के पैरो तले जमीन खिसक गई होगी.’ तीसरे ने लिखा, ‘ भाईसाहब मैं तो धराती और बाराती की हालत के बारे में सोच रहा हूं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क