दुल्हन ने मामा के लिए बीच मंडप में की लड़ाई, पंडित जी को सीधा कह दी ये बात


मामा के लिए भिड़ी दुल्हन
इंटरनेट की दुनिया भी काफी ज्यादा अजीब है, यहां कब क्या सामने आ जाए कुछ पता नहीं चल पाता है. यही कारण है कि कई बार यहां मजेदार तो कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हम लोग चौंक जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें दुल्हन पंडित जी की कही बात को लेकर एकदम से आगबबूला हो जाती है और बीच मंडप में लोगों के साथ बहस करना शुरू कर देती है. जिसे देखने के बाद लोग यहां काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.
बच्चों को अक्सर अपने मामा से एक अलग लेवल का प्यार होता है, वो इसलिए क्योंकि उन्हें मामा के अंदर दो मांएं नजर आती हैं और सच में वो एक मां से ज्यादा प्यार करते हैं. इस वजह से जब कोई उन्हें कोई गलत कहता है कि बात बर्दाश्त के बाहर हो जाती है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला जहां पंडित जी ने दुल्हन के मामा को लेकर ऐसी बात कही की बीच मंडप में लोगों के बीच बहस चालू हो गई. हैरानी की बात तो ये थी कि दुल्हन मंडप में सबके सामने ही आगबबूला हो गई और सबके सामने भिड़ गई.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन बैठे होते हैं और उनके आसपास कई मेहमान नजर आ रहे होते हैं. इसी दौरान पंडित जी दुल्हन के असली मामा को बुला रहे होते हैं. इस बात पर दुल्हन बुरी तरीके से भड़क जाती है. सारे मामा असली हैं, कोई नकली नहीं है. कोमल ने बोला- मामा के बारे में कुछ नहीं कहना! अंत में पंडित जी को भी ये बात माननी पड़ी की दुल्हन अपने मामाओं से काफी ज्यादा प्यार करती है और उनके बारे में कुछ सुन नहीं सकती है.
इस वीडियो में दिखाई दे रही दुल्हन का नाम कोमल है और उसने ये वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है. जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया और लोग दुल्हन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में दुल्हन का गुस्सा होना एकदम सही था इस तरीके से कौन बोलता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि सच में मामा होते ही इतने प्यारे की उनके बारे में कुछ सुना नहीं जा सकते हैं.