The Buckingham Murders Box Office Collection: ‘तुम्बाड’ को मात नहीं दे पाई करीना… – भारत संपर्क

0
The Buckingham Murders Box Office Collection: ‘तुम्बाड’ को मात नहीं दे पाई करीना… – भारत संपर्क
The Buckingham Murders Box Office Collection: 'तुम्बाड' को मात नहीं दे पाई करीना कपूर की फिल्म,  दो दिन में किसने कितने कमाए?

‘द बकिंघम मर्डर्स’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नेटफ्लिक्स पर पिछले साल ‘जाने जान’ और इस साल की शुरुआत में आई ‘क्रू’ के बाद करीना कपूर अपनी क्राइम थ्रिलर के साथ वापस लौटीं. करीना कपूर स्टारर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को थिएटर में लगी, जिसमें वो एक ब्रिटिश-इंडियन जासूस की भूमिका में नजर आई हैं. ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही है. हालांकि दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ की है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी. रिलीज के बाद फिल्म की काफी तारीफ हुई, लेकिन कमाई के मामले में इसे निराशा मिली. हालांकि, दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है, लेकिन वीकेंड के हिसाब से देखा जाए तो वो भी काफी कम है.

‘द बकिंघम मर्डर्स’ इस हफ्ते रिलीज होने वाली बॉलीवुड की एकलौती फिल्म है, जिसका सामना री-रिलीज हुई फिल्म ‘तुम्बाड’ और ‘वीर-जारा’ से हुआ. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘तुम्बाड’ एक ही दिन रिलीज हई. री-रिलीज होने के बावजूद भी ‘तुम्बाड’ ने ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को कमाई के मामले में पीछे कर दिया है. ‘तुम्बाड’ ने पहले ही दिन 1.65 करोड़ रुपए की कमाई की यानी ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से 50 लाख रुपये ज्यादा. दूसरे दिन की कमाई पर नजर डालें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने 1.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है वहीं ‘तुम्बाड़’ की कमाई 2.50 -2.75 करोड़ रुपए के बीच बताई जा रही है.

री-रिलीज के बाद ‘तुम्बाड’ ने किया पीछे

री-रिलीज के बाद ‘तुम्बाड’ ने जहां सिर्फ दो दिन में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है वहीं करीना की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ एक फ्रेश फिल्म होने के बावजूद 3 करोड़ रुपए का ही आंकड़ा पार कर पाई है. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ दो वर्जन में रिलीज किया गया है. पहला है हिन्दी और दूसरा हिंग्लिश. हिंग्लिश वर्जन में 80 फीसदी डायलॉग इंग्लिशऔर 20 फीसदी हिंदी में हैं. थिएटर में इकलौती बॉलीवुड रिलीज होने के बावजूद भी फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई है.

ये भी पढ़ें

‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर का किरदार

‘द बकिंघम मर्डर्स’ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें करीना ने ‘जसमीत भामरा’ का किरदार निभाया है, जो कि एक जासूस हैं और एक बच्चे की तलाश में लगी होती हैं. ये कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. फिल्म में करीना का एक नया अवतार देखने को मिलता है. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में शेफ रणवीर बरार, रक्कू नाहर और कपिल रेडकर भी नजर आए हैं. फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है. करीना की इस फिल्म की तुलना इस साल की शुरुआत में आई उनकी कॉमेडी फिल्म ‘क्रू’ के साथ की जाए तो, ‘क्रू’ ने पहले ही दिन 9.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. ‘क्रू’ में करीना कपूर के साथ तब्बू और कृति सेनन भी लीड रोल में थीं. ये फिल्म एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर ने को-प्रोड्यूस की थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 151.35 करोड़ रुपये छापे थे. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कमाई में उछाल आता है नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले में कलेक्टर ने नापतौल विभाग के सहायक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री घोषणा के 1.71 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की राशि को मिली…- भारत संपर्क| Viral: मजे से नहा रहे थे नन्हे बाघ, बाघिन यूं दे रही थी पहरा; वीडियो देख मंत्रमुग्ध…| Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल,… – भारत संपर्क| लड़कियों को मिलता था नेता और बिजनेसमैन को फंसाने का ठेका! पैसों के लिए लगात… – भारत संपर्क