जिस सांड की 3 साल सेवा की, उसने ही ले ली जान… सीमेन फैक्ट्री में पटक पटक…


सांड ने पटक-पटर कर सेवादार को माराImage Credit source: tv9 भारतवर्ष
बिहार के पूर्णिया से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां सीमेन फैक्ट्री में सांड ने अपने सेवादार को पटक-पटक कर मार दिया. बताया जा रहा है कि सेवादार जब सांड को खाना दे रहे थे तब सांड ने रस्सी तोड़ दी और सेवादार पर हमला कर दिया. सांड सेवादार को तब तक पटकता रहा जब तक उसकी जान नहीं चली गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के मरंगा थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय पवन मेहता के रूप में हुई है. पवन मेहता कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के कामाख्या स्थान गांव के रहने वाले थे.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीमेन फैक्ट्री के पशुशाला में पवन मेहता सांड को चारा चारा दे रहे थे. इस दौरान उसने खूंटे में बंधी रस्सी को तोड़ दिया और पीछे से सेवादार पर हमला कर दिया. सांड पवन मेहता को उठा-उठा कर पटक रहा था. वह उन्हें उछालता और जमीन पर पटक देता था. सांड के बार-बार पटकने के बाद पवन मेहता की तड़प- तड़प मौत हौ गई.
‘सांड पटक रहा था लोग देखते रहे’
पवन मेहता पिछले तीन साल से सीमेन फैक्ट्री में काम कर रहे थे. उनके जिम्मे 20 सांडों की देखभाल की जिम्मेदारी थी. वह रोज सांडों को खिलाते-पिलाते थे. वह तीन साल से जिस सांड की सेवा कर रहे थे उसी ने उनकी पटक-पटक कर हत्या कर दी. घटना के बारे में पवन मेहता के भाई ने बताया कि जिन सांडो की सेवा में भाई समर्पित थे. उन्हीं में से एक ने भाई की जान ले ली. किसी ने सोचा नहीं था कि सेवा का बदले मौत मिलेगी. मृतक के भाई ने कहा कि जब सांड भाई पर हमले कर रहा था तब वहां मौजूद लोग खड़े रहे किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. वहां मौजूद लोग अगर मिलकर सांड को भगाते तो उनकी जान बच सकती थी. लोगों की लापरवाही ने भाई की जान ले ली. मृतक के परिवार ने मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें
पूर्णिया जिले के मरंगा में बिहार सरकार, भारत सरकार एनडीबीटी सीमेन फैक्ट्री है. यहां कई उन्नत नस्लों के सांड का पालन होता है और उनसे सीमेन तैयार किया जाता है.