कारोबारी को ठेकेदार ने लगा लाखों का चूना- भारत संपर्क

0

कारोबारी को ठेकेदार ने लगा लाखों का चूना

कोरबा। रायपुर में एक कारोबारी से धोखाधड़ी हो गई। कोरबा के ठेकेदार ने इलाईट प्राइवेट कम्पनी के संचालक से चार ट्रक को 250 लाख रूपए प्रतिमाह किराया एग्रीमेंट बनाकर 6 लाख का चेक देकर धोखाधड़ी की है। पैसा मांगने पर गाड़ी वापस नहीं करने की धमकी भी दी।
रायपुर अंतर्गत 70 जी.टी. केपीटल होम सडडू निवासी क्षीर सागर ने मोवा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह निसान इलाईट प्रा.लि. का डायरेक्टर है। 6 माह पूर्व उसको कोरबा के सागर का फोन आया था। जिसमें उसने कम्पनी से चार ट्रक को 2,50,000/- रूपये प्रतिमाह की दर से एग्रीमेन्ट कर प्लांट एवं माईन्स, अडानी पावर कठली रायगढ एवं डीबी पावर, कुसमुण्डा माईन्स मे लगाने का झांसा देकर चेक से एडवांस पेमेंट कर अपने बंधन बैंक खाता शाखा कोरबा के नाम से 4 और 5 लाख का चेक दिया था। जिसे लेकर क्षीर सागर ने कम्पनी से अपने चार ट्रक को सागर बजाज के पास कोरबा रवाना कर दिया। जहां ट्रकों से कोल माइंस और प्लांट में चलावाया जा रहा था। क्षिर सागर ने जब सागर के दिए चेक को बैंक में लगाया तो वह बैंक में अनादरित हो गया। इस पर कम्पनी के सुपरवाइजर चितेश्वर ने सागर को पैसा वापस करने के लिए फोन करने पर सागर ने चितरेश्वर को चेक फाड़ कर वीडियो बनाने को कहा और गाड़ी वापस न करने के लिए धमकी दी। सागर ने क्षिर सागर को धोखाधड़ी करने की आशय से विश्वास जीतकर मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर कम्पनी को 20 लाख रूपए का नुकसान पुहंचाया। कम्पनी डायरेक्टर ने इसकी शिकायत शाम मोवा थाना में दर्ज कराया। पुलिस ने कोरबा निवासी सागर के खिलाफ 318-4, 316-5 का प्रकरण दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| किसी मरीज या अस्पताल को नहीं हुआ गुणवत्ताहीन कैल्शियम…- भारत संपर्क| जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …