यूपी में नल से पानी पहुंचाने की मुहिम शानदार, अब जल संरक्षण पर जागरुकता की … – भारत संपर्क
मीटिंग लेते हुए केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल
नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने उत्तर प्रदेश के जल जीवन मिशन की प्रगति का लिया जायजा और कहा यूपी के 84 फीसदी से अधिक ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंच रहा है, यह सराहनीय उपलब्धि है. इसी के साथ उन्होंने प्रदेश सरकार और विभाग के अधिकारियों का अभिनंदन किया. इस दौरान यूपी सरकार की तरफ से नमामि गंगे विभाग के प्रमुख सचिव ने प्रेजेंटेशन दिया. साथ ही विंध्य और बुंदेलखंड में योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि हर घर में नल से पानी पहुंचाने की मुहिम को यूपी ने शानदार तरीके से अंजाम दिया है. अब बारी है लोगों को जागरूक करने की. ग्रामीणों को इस बात के लिए जागरूक किया जाना चाहिए कि पानी की एक-एक बूंद बेहद अनमोल है. इसका संरक्षण जरूरी है.
यूपी में ज्यादातर घरों में पहुंचा पानी
उन्होंने यूपी को इसके लिए अलग से अभियान चलाने को कहा है. केंद्रीय मंत्री सोमवार को नई दिल्ली में यूपी में जल जीवन मिशन की प्रगति का जायजा ले रहे थे. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया कि कैसे तमाम चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए यूपी ने विंध्य और बुंदेलखंड के ज्यादातर परिवारों में पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया हैं.
उन्होंने पूर्वांचल,पश्चिम उत्तर प्रदेश और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी योजना की प्रगति का ब्योरा केंद्र सरकार के सामने रखा. केंद्रीय मंत्री ने इस पर यूपी की प्रगति की सराहना की. उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा तक नहीं था कि बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र की महिलाओं को पानी ढोने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम ऐसा करने में कामयाब रहे हैं.
2 फीसदी घरों से 84फीसदों घरों तक नल
बैठक में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री वी़ सोमन्ना व डॉ़ राजभूषण चौधरी और यूपी सरकार के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में जब मिशन की घोषणा हुई थी, तब केवल 2% घरों में ही नल से जल उपलब्ध था. अब 84% से अधिक ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंच रहा है, यह सराहनीय है. मैं प्रदेश सरकार और विभाग के अधिकारियों का अभिनंदन करता हूं.
बुंदेलखंड में प्रगति की स्थिति
जिला प्रतिशत
महोबा 99.64
झांसी 98.92
ललितपुर 99.4
चित्रकूट 98.76
बांदा 99.01
जालौन 94.37
हमरीपुर 98.75
विंध्य क्षेत्र में प्रगति की स्थिति
जिला प्रतिशत
मिर्जापुर 97.43
सोनभद्र 77.11