इस भारतीय IT कंपनी का सीईओ है फ्रांस का नागरिक, लेता है सबसे…- भारत संपर्क

पिछले कुछ सालों से सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाले 10 सीईओ में से 7 आईटी सेक्टर के रहे हैं. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सबसे ज्यादा पैसा किसको मिलता है, इसका जवाब बहुत कम लोगों को पता है. भारत में सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाले आईटी सीईओ में से एक नाम थिएरी डेलापोर्टे है. वह विप्रो के सीईओ हैं, जो फ्रांस के नागरिक हैं और 2020 में विप्रो से जुड़े थे.
इतने करोड़ का है पैकेज
थिएरी डेलापोर्टे को 23 में 82 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था, जिसमें उनकी सैलरी, बोनस, अलाउंसेज, कमीशन, और अन्य लाभ शामिल थे. वह 2020 में विप्रो से जुड़े थे और उनके पास ग्लोबल आईटी सेक्टर में 30 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले, उन्होंने केपजेमिनी के सीईओ के रूप में भी काम किया है, जो एक फ्रांसीसी आईटी कंपनी है.
जुलाई 2020 में थिएरी ने विप्रो के एमडी और सीईओ के रूप में ज्वॉइन किया था. थिएरी डेलापोर्टे का मानना है कि आज की डिजिटल दुनिया में सफलता प्राप्त करने के लिए कस्टमर फर्स्ट को ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें
इस वजह से मिल रही अधिक सैलरी?
आपको जानकर हैरानी होगी कि थिएरी के पास इकोनॉमी की डिग्री भी है. उन्होंने सोरबोन यूनिवर्सिटी से लॉ से मास्टर्स किया है. अगर आप सभी सेक्टर्स को शामिल कर देखेंगे तो पवन मुंजाल सबसे अधिक सैलरी लेने वाले सीईओ होंगे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी सेक्टर्स को देखें तो थिएरी सबसे अधिक सैलरी लेने वाले दूसरे सीईओ हैं. आज के समय में भारतीय आईटी कंपनियां तेजी से ग्रो कर रही हैं. यही वजह है कि यह अपने कर्मचारी और सीईओ को अधिक वेतन दे पा रही हैं.
ऐसा है आईटी सेक्टर का हाल
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) की फरवरी 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में समाप्त होने वाले 2023-24 वित्तीय वर्ष में भारतीय आईटी इंडस्ट्री के 3.8% की धीमी दर से बढ़कर 253.9 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंडस्ट्री की विकास दर गिरकर सिंगल डिजिट में आ रही है, जिससे 2026 तक 350 अरब डॉलर का सेक्टर बनने के लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल हो रहा है.