आ गया Apple iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता फोन 16e, मिलेंगे ये फीचर्स – भारत संपर्क

0
आ गया Apple iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता फोन 16e, मिलेंगे ये फीचर्स – भारत संपर्क
आ गया Apple iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता फोन 16e, मिलेंगे ये फीचर्स

Apple iPhone 16e हुआ लॉन्च

दुनिया के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन iPhone को बनाने वाली कंपनी Apple Inc ने अपनी iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता फोन Apple iPhone 16e लॉन्च कर दिया है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने पिछले हफ्ते ही इस फोन के लॉन्च किए जाने की जानकारी दी थी. कंपनी ने ऑनलाइन ही ये फोन लॉन्च किया है और इसी के साथ iPhone 16 सीरीज कंप्लीट हो गई है. चलिए जानते हैं कि आपको इसमें क्या-क्या फीचर मिलेंगे और कितनी है इसकी कीमत?

मिलेगा 48 मेगापिक्सल का 2-in-1 कैमरा

एपल आईफोन को लोगों के बीच उसके कैमरा के लिए जाना जाता है. iPhone 16 सीरीज के सभी फोन में कंपनी ने शानदार कैमरे दिए हैं और इस फोन में भी उसका ख्याल रखा गया है. Apple iPhone 16e की कीमत कम होने के बावजूद कंपनी ने इसमें बेहतरीन 48 मेगापिक्सल फ्यूजन का कैमरा दिया है.

आम तौर पर एपल के फोन में डुअल कैमरा सिस्टम होता है, लेकिन Apple iPhone 16e में कंपनी ने 2-in-1 कैमरा सेटअप दिया है. यहां कंपनी ने कैमरा लेंस एक ही दिया है, लेकिन में उसमें 2x Telephoto का फीचर भी दिया गया है. ये Apple iPhone 16e के कैमरे को सामान्य डुअल कैमरा सेटअप की तरह ही पावरफुल बनाता है और गजब के फोटो और वीडियो लेता है.

ये भी पढ़ें

मिलेगी शानदार बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस

Apple iPhone 16e में कंपनी ने A18 चिप दी है, जो इसकी परफॉर्मेंस को दमदार बनाता है. वहीं इसमें iOS 18 मिलेगा जो फोन के काम करने को स्मूद बनाता है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने अपनी सिलिकॉन टेक्नोलॉजी वाली बैटरी दी है, जिसकी वजह से ये सिंगल चार्ज में काफी देर तक चलता है. इसकी बैटरी Apple iPhone 11 के मुकाबले 6 घंटे ज्यादा चलेगी और Apple iPhone SE सीरीज के सभी फोन के मुकाबले 12 घंटे ज्यादा काम करेगी.

इतना ही नहीं Apple iPhone 16e में आपको Apple Intelligence सिस्टम मिलेगा, जो आपके पर्सनल असिस्टेंस के तौर पर काम करेगा. वहीं ये फोन ChatGPT की पावर से लैस होगा. ये फोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं इसमें आपको IP68 रेटिंग का स्प्लैश, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस मिलेगा.

Apple iPhone 16e की कीमत और बुकिंग

कंपनी ने Apple iPhone 16e को 599 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपए रखी गई है. वहीं लोग इसे 2,496 रुपए की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे. इसके लिए प्री-ऑर्डर 21 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से किया जा सकेगा. जबकि एपल के स्टोर पर ये फोन 28 फरवरी से उपलब्ध होगा.

Apple iPhone 16e को 3 मेमोरी सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 59,900 रुपए, 256 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 69,900 रुपए और 512 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 89,900 रुपए रखी गई है. ये फोन अभी सिर्फ दो कलर ब्लैक और वाइट में और मैट फिनिश में मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 साल की खिलाड़ी ने RCB से छीनी जीत, आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को दिलाई … – भारत संपर्क| पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क| अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क| 360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल