बच्चे ने की पेस्ट्री की मांग तो सामने से बंदे ने दिखाई इंसानियत, लोग बोले- ये…
शख्स ने दिखाई इंसानियत Image Credit source: Instagram
कहने के लिए अब इस दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनके भीतर इंसानियत जिंदा हो क्योंकि आज के समय में कोई भी अपना समय और पैसा बगैर मतलब किसी को देना नहीं चाहता. यही कारण है कि आज पूरी दुनिया एक बड़ी चुनौती से गुजर रही है. ये चैलेंज और कुछ नहीं बल्कि लगातार खो रही इंसानियत है. हालांकि कुछ लोग हैं जो अपने भीतर इस अनमोल गुण को बचाए हुए है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक शख्स ने सामने से एक बच्चे ना सिर्फ मदद की बल्कि उसके सपने को भी पूरा कर दिया.
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आज की भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लोग जैसे ये भूल ही गए हैं कि मानवता नाम की भी कोई चीज होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर हम लोगों को ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर यह समझ आता है कि इंसानियत आज भी लोगों में जिंदा है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देखिए जहां एक छोटा सा बच्चा एक शख्स से खाने के लिए मांगता है, जिसे शख्स उसे दिलवा देता है. जिस पर बच्चा काफी ज्यादा खुश हो जाता है और वो जाकर उसे अपनी बहन को दे देता है.
यहां देखिए वीडियो
इसके बाद शख्स दूसरे बच्चे के पास जाकर पूछता है कि उसे और क्या चाहिए और वो बड़ी ही मासूमियत के साथ पेस्ट्री की ओर इशारा करता है. वो शख्स बच्चे को पूरा का पूरा एक केक लाकर देता है और फिर उसे नए कपड़े दिलाकर उसके दिल को खुश कर देता है. वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स का नाम हुसैन मंसूरी है. आपको ये जानकर खुशी होगी कि आज भी दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने इंसानियत और मानवता को जीवित रखा है.
इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक पांच करोड़ लोग से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ सिर्फ इंसानियत ही दुनिया को बदल सकता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि बेवजह किसी की मदद करने की खुशी ही अलग है, ये वजह ढूंढ कर नहीं मिलती.’