गैस चूल्हे में फन फैलाए बैठा था कोबरा, परिवार में रहा दहशत,…- भारत संपर्क

0

गैस चूल्हे में फन फैलाए बैठा था कोबरा, परिवार में रहा दहशत, किया गया रेस्क्यू

कोरबा। शहर के वी आई पी बुधवारी मार्ग पर स्थित पथर्रीपारा में सोमवार की रात 9 बजे एक घर में सिहरन पैदा कर देने वाली घटना हुई। हैरान कर देने वाली घटना तब सामने आई जब एक महिला खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे के पास गई और वहां करीब 5 फ़ीट के कोबरा सांप को देखकर हैरान रह गई। महिला जैसे ही चूल्हा जलाने के लिए पहुंची, उसका सामना चूल्हे से लिपटे एक खतरनाक जहरीले कोबरा सांप से हुआ। इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी गई। रेस्क्यू टीम ने अपनी विशेष तकनीक का इस्तेमाल करते हुए फुफकारते हुए सांप को शांत किया और फिर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। सांप को पकडऩे में टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि सांप गैस चूल्हे के लोहे से बुरी तरह फंसा हुआ था में और किसी भी समय हमला करने की स्थिति में था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: पान की दुकान पर खड़ा था युवक, घसीटकर बदमाशों ने कार में बैठाया; अपहरण क… – भारत संपर्क| आजकल हर फोन में है AI होने का दावा, क्या सच में करते हैं आपका काम आसान? – भारत संपर्क| Exclusive: शादी से लेकर लड़ाई तक… डेट टू डेट अतुल सुभाष के भाई ने खोले…| देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| अस्पताल में मौत को नजदीक देख क्या कहते हैं लोग, डॉक्टर और नर्स ने किया बड़ा खुलासा