रतन टाटा ने जिस कंपनी से की थी करियर की शुरुआत, उसे हुआ मोटा…- भारत संपर्क

0
रतन टाटा ने जिस कंपनी से की थी करियर की शुरुआत, उसे हुआ मोटा…- भारत संपर्क

देश के सबसे बड़े इंडस्ट्रिलिस्ट रतन टाटा के करियर की शुरुआत जिस कंपनी से हुई थी. उसी कंपनी को मार्च तिमाही में मोटा नुकसान हुआ है. जी हां, ये कंपनी कोई और नहीं बल्कि टाटा स्टील है. इसने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए. तिमाही नतीजों में कंपनी का नेट प्रॉफिट 64 फीसदी कम देखने को मिला. जबकि रिवेन्यू में भी 7 फीसदी की गिरावट आई. वैसे बुधवार को टाटा स्टील का शेयर फ्लैट 174.20 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ. आइए आपको भी बताते है कि रतन टाटा के दिल के करीब इस कंपनी के तिमाही नतीजे किस तरह के रहे.

प्रॉफिट में 64 फीसदी का नुकसान

टाटा स्टील ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. आंकड़ों के अनुसार टाटा स्टील को नेट प्रॉफिट में 64 फीसदी का नुकसान हुआ है. टाटा स्टील का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट घटकर 611 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,705 करोड़ रुपए था. वैसे दलाल स्ट्रीट में टाटा स्टील के मुनाफे का अनुमान 991 करोड़ रुपए लगाया गया था. तिमाही नतीजों में कंपनी इससे भी चूक गई है. अगर कंपनी के रिवेन्यू की बात करें तो इसमें 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. ये 58,687 करोड़ रुपए रहा है.

कंपनी देगी इतना डिविडेंड

टाटा स्टील के तिमाही नतीजे भले बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए हों, इसके बावजूद कंपनी की ओर से डिविडेंड देने का भी ऐलान किया गया है. कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 3.6 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है. शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जून तय की है. यदि एजीएम में शेयरधारकों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो 19 जुलाई से भुगतान किया जाएगा. पिछले साल भी कंपनी ने निवेशकों को 3.6 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. जबकि साल 2022 में कंपनी ने निवेशकों को 12.75 रुपए का डिविडेंड दिया था. साल 2021 में ये 6.25 रुपए था.

ये भी पढ़ें

कंपनी का शेयर फ्लैट

वैसे टाटा स्टील का शेयर बुधवार को फ्लैट बंद हुआ. बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार टाटा स्टील का शेयर 174.20 रुपए पर बंद हुआ है. जबकि कंपनी का शेयर 174.85 रुपए पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 176 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया था. मौजूदा साल में टाटा स्टील निवेशकों को 24.42 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं एक साल में कंपनी के शेयर में 62.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क