स्टेडियम रोड में स्थित दुकानों की हालत खराब- भारत संपर्क
स्टेडियम रोड में स्थित दुकानों की हालत खराब
कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर स्टेडियम रोड में स्थित दुकानों की स्थिति काफी खराब हो गई है। इसकी मरम्मत कराने न तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और न ही नगर पालिक निगम ध्यान दे रहा है। इससे दुकानदार काफी परेशान हैं। एक व्यवसायी ने बताया कि दुकानों में सीपेज की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इससे छत और दीवारें कमजोर हो गई है। दुकानों के सामने कीचड़ होने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। एक अन्य व्यवसायी ने बताया कि काम्प्लेक्स में पानी की सुविधा नहीं है। आसपास सफाई भी नहीं कराई जाती जिससे जगह-जगह कचरे का ढेर व गंदगी पसरी हुई है। इससे उठने वाले दुर्गंध से व्यवसायी काफी परेशान हैं। इससे ग्राहक भी दुकानों में नहीं आते हैं, व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हो गया है। राजेश अग्रवाल ने बताया कि व्यवसाय नहीं होने से हम दुकानों का किराया भी जमा करना मुश्किल हो रहा है। निगम के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के साथ व्यवस्था सुधारने मांग की गई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है। व्यवसायियों का कहना है कि व्यवसाय नहीं होने के बावजूद किसी न किसी तरह से टैक्स व किराया पटा रहे हैं लेकिन निगम द्वारा सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि स्टेडियम रोड व सीएसईबी मार्ग पर सडक़ पर भारी वाहनों को पार्क किए जाने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। दुर्घटना में मौतें भी हुई हैं। यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।