जेल जाने का डर दिखाकर आरक्षक मांग रहा था 50 हजार की रिश्वत,…- भारत संपर्क

0

जेल जाने का डर दिखाकर आरक्षक मांग रहा था 50 हजार की रिश्वत, शिकायत पर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने किया निलंबित

कोरबा। अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान के दौरान कटघोरा थाना में पदस्थ आरक्षक कार्यवाही से बचने और जेल जाने का डर दिखाकर 50 हजार रूपये की मांग कर रहा था। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई, जिस पर आरक्षक को मंगलवार की दोपहर से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में आरक्षक का मुख्यालय रक्षित केन्द्र रहेगा। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाने में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 880 नंदलाल सारथी को निलंबित कर दिया है। उस पर एक व्यक्ति से मामला रफा-दफा करने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक कटघोरा थाने में इस मामले को लेकर पीडि़त पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एक निलंबन आदेश जारी किया था। इसमें साफतौर पर लिखा था कि पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। आरक्षक नंदलाल सारथी ने धमकी दी थी कि पैसे नहीं देने पर जेल हो सकती है। जिससे पीडि़त पक्ष डर गया था, इसके बाद एसपी से शिकायत की गई। पुलिस कप्तान के इस सख्त कदम के बाद विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क