चीन से पंगा लेना पड़ा भारी, ‘हांगकांग 47’ के 14 सदस्यों को कोर्ट ने ठहराया दोषी |… – भारत संपर्क

0
चीन से पंगा लेना पड़ा भारी, ‘हांगकांग 47’ के 14 सदस्यों को कोर्ट ने ठहराया दोषी |… – भारत संपर्क
चीन से पंगा लेना पड़ा भारी, 'हांगकांग 47' के 14 सदस्यों को कोर्ट ने ठहराया दोषी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग.

हांगकांग में चीन के नेशनल सिक्योरिटी लॉ लागू करने के बाद प्रो-डेमोक्रेसी कैंपेनर्स के खिलाफ शहर के सबसे बड़े केस में 14 लोगों को दोषी पाया गया है. हांगकांग की हाईकोर्ट ने 16 में से 14 प्रो-डेमोक्रेसी एक्टिविस्टों को देश में तोड़फोड़ के लिए दोषी पाया है. 16 आरोपियों में से सिर्फ दो ही आरोपियों को इन आरोपों से बरी किया गया है.

एक्टिविस्ट्स और राजनेताओं को 2020 में एक अनौपचारिक प्राथमिक चुनाव कराने में उनकी भूमिका के लिए और देश को तोड़ने की साजिश का दोषी पाया गया. लाउ वाई-चुंग और ली यू-शुन को मामले में दोषी नहीं पाया गया.

47 लोगों को बनाया था आरोपी

शुरुआत में इस मामले में 47 आरोपी थे, इन आरोपियों के मुकदमे को “हांगकांग 47” के नाम से जाना गया. पिछले साल बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद बीजिंग द्वारा शहर पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत यह सबसे बड़ा मुकदमा था, जिसके तहत इतनी बड़ी तादाद में लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग चीन सरकार के खिलाफ प्रो-डेमोक्रेसी आंदोलन चला रहे थे.

ये भी पढ़ें

यह मुकदमा हांगकांग के लोकतंत्र आंदोलन का एक व्यापक हिस्सा था, जिसका अब चीन द्वारा दमन कर दिया गया है. जब मामला पहली बार अदालत में लाया गया था, तो अधिकांश प्रतिवादियों ने दोषी होने की दलील दी और आगे के आरोपों से लड़ने का फैसला किया. मामले की पूरी सुनवाई एक साल से अधिक समय तक चली है और अब 14 लोगों को दोषी ठहराया गया है.

चीन ने कैसे एक मजबूत विपक्ष का दमन किया

हांगकांग 47 मामले में दोषी ठहराए जाने ने चीन के क्रूर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की गंभीरता को दिखाया है और यह भी कि कैसे इसने क्षेत्र के राजनीतिक जमीन को बदलने में कामयाबी हासिल की है. एक वक्त था जब हांगकांग में विपक्ष अपनी आवाज उठा सकता था, लेकिन अब वह शहर भर में असहमति की आवाजों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर रोक लगा दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क