PM मोदी के मार्गदर्शन में देश बढ़ रहा आगे, INSAT 3DS की लॉन्चिंग पर CM मोहन… – भारत संपर्क

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने INSAT-3DS की सफल लॉन्चिंग पर वैज्ञानिकों के साथ-साथ देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की यह एक और नई उपलब्धि है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस उपग्रह से आपदा की स्थिति में बिना किसी जन धन हानि के लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी. देश में किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी रूप में लड़ सकने में यह उपग्रह विशेष ताकत प्रदान करने वाला है. कृषि और तटीय क्षेत्रों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें
आज उन्नत मौसम उपग्रह, INSAT-3DS के सफल प्रक्षेपण पर हमारे @isro के वैज्ञानिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में हासिल यह उपलब्धि आपदा में शून्य जन-धन हानि के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
तीसरी pic.twitter.com/HdC1Epqgb1
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 17, 2024
शनिवार को हुआ था लॉन्च
शनिवार को इसरो ने श्रीहरिकोटा से सतीश धवन केंद्र से जियोसिंक्रॉनस लॉन्च व्हीकल एफ-14 के माध्यम से INSAT-3DS लॉन्च किया. यह एक प्रकार का मौसम सैटेलाइट है. यह मौसम संबंधी अपडेट प्रदान करेगा. खासतौर पर किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के बारे में वैज्ञानियों को आगाह करेगा. यह इसरो का एक एडवांस सैटेलाइट है.
मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी
इसरो ने शनिवार शाम 5.35 बजे इसे लॉन्च किया है. यह तीसरी पीढ़ी का मौसम संबंधी पूर्वानुमान लगाने वाला उपग्रह है. इसका वजन 2,274 किलोग्राम है. यह आपदा को लेकर अलर्ट जारी करेगा. यह आईएमडी को मौसम से जुड़ा सटीक अपडेट प्रदान करेगा. ताकि मौसम वैज्ञानिक देशवासियों और खासतौर पर किसानों को मौसम अपडेट दे सकें.
यह भी पढ़ें ; कांग्रेस ने कमलनाथ और नकुलनाथ पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी में गए तो क्या होगा?