रतन टाटा की दिग्गज कंपनियों की दुनिया में बढ़ेगी साख, आया…- भारत संपर्क

टाटा ग्रुप की 6 दिग्गज कंपनियों की साख में इजाफा हो सकता है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने टाटा ग्रुप की छह कंपनियों को रेटिंग बढ़ने की उम्मीद के साथ क्रेडिट निगरानी में रखा है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इससे टाटा ग्रुप के समर्थन वृद्धि हो सकती है. इस खबर के बाद टाटा ग्रुप की कंपनियों में इजाफा देखने को मिल सकता है. आइए रिपोर्ट में समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर ग्रुप की ऐसी कौन सी कंपनियां हैं, जिनकी साख में इजाफा देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों की बढ़ेगी साख
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बयान में टाटा ग्रुप की जिन कंपनियों का जिक्र किया है उनमें टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, जैगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (जेएलआर), टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, टीएमएल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और एबीजेए इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि रेटिंग संबंधी यह कार्रवाई ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (अनरेटेड) और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के बीच संबंधों की समीक्षा से पहले की गई है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि उसकी समीक्षा में यह आकलन किया जाएगा कि क्या टाटा संस की ओर से ग्रुप की कंपनियों के लिए असाधारण समर्थन की संभावना पहले के अनुमान से अधिक है. एजेंसी ने कहा कि ऐसा समूह के भीतर ऑपरेशनल और मैनेजमेंट संबंधों में वृद्धि के कारण हुआ है.
शेयरों में आई तेजी
शुक्रवार को बाजार बंद होने तक टाटा मोटर्स के शेयर 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 993.40 रुपए पर बंद हुआ. वहीं टाटा मोटर्स जेएलआर के शेयर 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 667.85 रुपए पर देखने को मिला. टाटा स्टील के शेयर शुक्रवार को मामूली तेजी के साथ 182.50 रुपए पर बंद हुए. वहीं दूसरी ओर टाटा पॉवर के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद कंपनी के शेयर 448.60 रुपए पर बंद हो गए हैं. जानकारों की मानें तो सोमवार को कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. टाटा ग्रुप मार्केट कैप के लिहाज से देश का सबसे बड़ा ग्रुप है.