खतरनाक तरीके से मगरमच्छ ने बबून को बनाया शिकार, शिकारी ने कुछ ही सेकंड में दिखा दी…

0
खतरनाक तरीके से मगरमच्छ ने बबून को बनाया शिकार, शिकारी ने कुछ ही सेकंड में दिखा दी…
खतरनाक तरीके से मगरमच्छ ने बबून को बनाया शिकार, शिकारी ने कुछ ही सेकंड में दिखा दी अपने जबड़ों की ताकत

मगरमच्छ और बबून के बीच हुई खतरनाक जंग Image Credit source: Instagram

जंगल में जब कभी खतरनाक जानवरों की बात होती है तो जहन में सबसे पहला नाम शेर का ही आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जंगल में एक जीव ऐसा भी है. जिसके इलाके में जाने से शेर भी डरता है. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं मगरमच्छ के बारे में जो भले ही जनदार और आलसी हो लेकिन इनका हमला इतना जोरदार होता है कि शेर भी इनके इलाके में कदम फूंक-फूंककर रखते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा ये वीडियो बबून और मगरमच्छ का है, जिसमें मगरमच्छ नदी से निकले एक छोटे किनारे पर घात लगाए बैठा होता है. अब ऐसे में जैसे ही बंदर उसके पास से गुजरता है वो तुरंत उसके ऊपर अटैक कर देता है. हैरानी की बात तो ये है कि यहां मगरमच्छ अपने शिकार को बचने का एक मौका भी नहीं देता है. यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी ज्यादा हैरान है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी के एक किनारे पर एक मगरमच्छ घात लगाकर बैठा नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान वह बंदर को भनक तक लगने नहीं देता. अब जैसे ही उसकी रेंज में बंदर आता है वो फौरन उसका शिकार कर उसे मौत की नींद सुला देता है. हालांकि बंदर ने यहां खुद को बचाने की कोशिश करता है लेकिन मगरमच्छ की पकड़ के आगे वो विफल हो जाता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर anytimemothernature नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 39 हजार से ज्यादा लोग लाइक और लाखों लोग देख चुके हैं. लोग अब इस घटना पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ प्रकृति के अंदर सबकुछ बैलेंस कैसे होता है, ये देखकर समझ आ गया.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ सच में मगरमच्छ मौत का दूसरा नाम है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ इस नजारे को देखने के बाद मैं काफी ज्यादा हैरान हूं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क