एटीएम में प्लेट फंसाकर रकम उड़ा लेते थे बदमाश, हैरान कर देगी इस मामा-भांजे…
![एटीएम में प्लेट फंसाकर रकम उड़ा लेते थे बदमाश, हैरान कर देगी इस मामा-भांजे… एटीएम में प्लेट फंसाकर रकम उड़ा लेते थे बदमाश, हैरान कर देगी इस मामा-भांजे…](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/atm--1024x576.jpg?v=1739138463)
![एटीएम में प्लेट फंसाकर रकम उड़ा लेते थे बदमाश, हैरान कर देगी इस मामा-भांजे की जोड़ी एटीएम में प्लेट फंसाकर रकम उड़ा लेते थे बदमाश, हैरान कर देगी इस मामा-भांजे की जोड़ी](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/atm-.jpg?w=1280)
लोगों ने बदमाश को दौड़ा कर पीटा
बिहार के मुजफ्फरपुर में एटीएम में प्लेट फंसाकर रकम उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. इस गिरोह के बदमाश एटीएम मशीन में सनमाइका की प्लेट लगा देते थे. इससे कोई भी व्यक्ति रुपये निकालने आता तो रकम उसके खाते से निकल जाती, लेकिन मशीन से बाहर नहीं आती. ऐसे में जैसे ही वह व्यक्ति एटीएम बूथ से बाहर निकलता, बदमाश प्लेट हटाकर वह रकम निकाल लेते थे. मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति ने बदमाश को रंगे हाथ पकड़ लिया और शोर मचा दिया.
इसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गैंग में वह प्यादा भर है. इस गैंग का संचालन तो उसका मामा करता है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरपुर और पटना ही नहीं, उसके गैंग ने करीब दर्जन भर जिलों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया हैं. आरोपी के मुताबिक पिछले महीने तक वह साइकिल पंचर की दुकान चलाता था. अपने मामा के कहने पर ही वह इस गैंग में शामिल हुआ है और अब तक वह खुद करीब दर्जन भर वारदातों को अंजाम दे चुका है.
मास्टर माइंड की तलाश में जुटी पुलिस
अब पुलिस पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर गैंग के मास्टर माइंड समेत अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सिकंदरपुर चौक के पास स्थित एटीएम बूथ के पास था. इसी दौरान एक व्यक्ति रुपये निकालने के लिए आया. उसने मशीन में कार्ड लगाया और पैसे निकालने लगा. इससे मशीन चली और उसके खाते से रकम कट गई, लेकिन पैसा मशीन से बाहर नहीं आया. उसे परेशान देख आरोपी मदद के बहाने अंदर आया और बताया कि सर्वर डाउन हो गया है.
रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
जैसे ही वह व्यक्ति बूथ से बाहर निकला, आरोपी ने उसके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए. इतने में पीड़ित ने देख लिया और उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए और आरोपी को दबोच कर बुरी तरह से पिटाई की. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से मुक्त कराकर थाने ले गई. जहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक दर्जन से अधिक बदमाशों के नाम बताए हैं. अब पुलिस उन बदमाशों की तलाशों की तलाश में जुट गई है.