भागलपुर के स्कूल में बच्चों के लिए बन रहा था खाना, ब्लास्ट कर गया सिलिंडर,…

0
भागलपुर के स्कूल में बच्चों के लिए बन रहा था खाना, ब्लास्ट कर गया सिलिंडर,…
भागलपुर के स्कूल में बच्चों के लिए बन रहा था खाना, ब्लास्ट कर गया सिलिंडर, तीन झुलसे

भागलपुर से सरकारी स्कूल में फटा सिलेंडर

बिहार के भागलपुर के नवगछिया में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां के सरकारी स्कूल में मिड डे मील का खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया. इस भयावह घटना में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, रसोईया व एक शिक्षक बुरी तरह झुलस गए हैं. रंगरा प्रखंड के मदरौनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के भोजन बनाने के दौरान यह भयानक घटना घटी.

घटना के बाद स्कूल में चीख-पुकार मच गई. इस घटना के बाद से ही स्कूल में बच्चों के बीच में डर का माहौल है. इस भीषण हादसे में फिलहाल, किसी बच्चे के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

रेगुलेटर लगाने के दौरान हुआ हादसा

नए सिलिंडर में रेगुलेटर लगाने के दौरान अचानक आग लगने के कारण ब्लास्ट हो गया, जिसमें तीन लोग झुलस गए. ब्लास्ट इतना भयानक था कि स्कूल के दीवार में दरार आ गई और इस धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी. घायलों में विद्यालय के हेडमास्टर इंद्रजीत सिंह, शिक्षक बिपिन कुमार, रसोइया सविता देवी शामिल हैं. घटना उस समय हुई जब दूसरे राउंड के लिए सब्जी को गर्म किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें

हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायल हेडमास्टर इंद्रजीत सिंह की स्थिति नाजुक बनीं हुई है. वहीं शिक्षक बिपिन कुमार व रसोइया सविता देवी की स्थिति भी बहुत खराब है. जिसे नवगछिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया हैं.

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और अस्पताल के अधिकारी विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. प्राथमिक विद्यालय के अन्य स्टाफ और बच्चों में घटना के बाद से भय का माहौल है. वहीं घटना में किसी छात्र के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन ने पीड़ितों के इलाज और सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रेटिनॉल को यूज करने से पहले इससे जुड़ी ये 7 बातें जरूर जान लें| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क