शव की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार,…- भारत संपर्क
शव की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार, मानिकपुर पोखरी से शव किया गया था बरामद
कोरबा। रेलवे कोयला साइडिंग की पोखरी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। 8 मई को मिले इस शव की तीन दिन बाद भी पहचान नहीं हो पाई है। शव जलकुंभी में फंसा हुआ था। जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक की उम्र 30-32 वर्ष के बीच आंकी गई है। वह पेंट और शर्ट पहने हुए था। पहचान नहीं होने पर उसका अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा कराया गया। मानिकपुर चौकी पुलिस ने बताया कि शव से दुर्गंध आने लगी थी। सडऩे का खतरा होने के कारण पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि युवक मछली पकडऩे गया होगा और जलकुंभी में फंसने से उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर रही है। साथ ही आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है। मृत्यु के कारण और परिस्थितियों की जांच जारी है। राहगीरों ने सबसे पहले शव को देखा और मानिकपुर चौकी पुलिस को सूचना दी। पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।