ट्रेन में सीट को लेकर शुरू हुई बहस कोच में हुआ ऐसा झगड़ा, आठ लाख से ज्यादा लोग देख…


ट्रेन में सीट को लेकर हुई लड़ाई Image Credit source: X
बात अगर सफर की होती है तो जहन में सबसे पहला ख्याल ट्रेन का ही आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेन जगह-जगह पर रुकती है जहां आप ट्रेन से उतरकर वहां का नजारा देख सकते हैं और आनंद लेते लेते आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन का सफर किसी और कारण से भी यादगार बन जाता है. अक्सर ऐसा सीट के लिए होता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप यकीन मानिए पूरी तरीके से सोच में पड़ जाएंगे.
अक्सर आपने देखा होगा कि यात्रियों के बीच ट्रेन में सीट को लेकर अक्सर मारपीट देखने को मिल जाती है. कई बार तो स्थिती इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि लोगों को बीच बचाव के लिए आना पड़ता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक यात्री रिजर्व सीट वाले यात्री को हटने के लिए कह रहा है. इसके बाद जो होता है उसे देखने के बाद आप पूरी तरीके से सोच में पड़ जाएंगे.
यहां देखिए वीडियो
Verbal Kalesh b/w Passengers Inside Indian Railwas over the guy in white shirt didn’t have Reserved Seat but he wanted to Sit
pic.twitter.com/xuo7oJOa2t— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 18, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी स्लीपर कोच में आराम से सो रहा होता है. इसी दौरान बिना टिकट लिए एक शख्स आता है और उससे जिद्द करते हुए कहता है कि आप उठिए और हमको यहां पर बैठने दीजिए. जिसके बाद सीट पर लेटा शख्स गुस्सा हो जाता है और कहता है कि हमने सीट इसलिए रिजर्व करवाई है ताकि हम आराम से अपने घर जा सके. तो आदमी गुस्सा हो जाता है और झगड़ा करने लगता है. वो उससे कहता है कि क्या अपनी सीट को घर लेकर जाओगे क्या?इसके बाद शख्स कहता है कि अगर आपको सीट चाहिए तो आप जनरल कोच में चले जाएं.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक आठ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस तरीके से आपस में कौन लड़ता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये तो जबरदस्ती चल रही है यहां.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.