खान सुरक्षा के उप महानिदेशक ने किया गेवरा एवं दीपका क्षेत्र…- भारत संपर्क

0

खान सुरक्षा के उप महानिदेशक ने किया गेवरा एवं दीपका क्षेत्र का दौरा

कोरबा। खान सुरक्षा महानिदेशालय पश्चिमी अंचल नागपुर के उप महानिदेशक रामावतार मीना, निदेशक खनन नागपुर अंचल आफताब अहमद, निदेशक खान सुरक्षा, खान सुरक्षा महानिदेशालय, बिलासपुर क्षेत्र-ढ्ढ एम. के. सिन्हा ने एसईसीएल निदेशक (तकनीकी/संचालन) एन. फ्रेंकलिन जयकुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ गेवरा व दीपका खदानों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने एरिया अधिकारियों के साथ बैठक कर खदान में अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।
अधिकारीगण खदान भी गए तथा कार्यसंचालन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उत्पादन व उत्पादकता की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने गेवरा क्षेत्र में विकसित किए गए मियावाकी पद्धति के पौधारोपण स्थल का भी अवलोकन किया और क्षेत्र में किए जा रहे सतत विकास (सस्टेनेबिलिटी) के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक ए. के. त्यागी, दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा सहित क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक – भारत संपर्क| ICMAI CMA June 2025 Result 2025: सीएमए इंटरमीडिएट में सुजल और फाइनल में हंस ने…| स्वतंत्रता दिवस पर पहनें इस तरह के सूट-साड़ी, मिलेगा परफेक्ट लुक| अभिषेक गर्ग का निधन, आज अंबिकापुर में होगा अंतिम संस्कार – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2 Event: बॉलीवुड में आने से क्यों घबराते हैं साउथ के सुपरस्टार? ऋतिक के… – भारत संपर्क