तेज आवाज में डीजे बजाने वाले का डीजे हुआ जप्त , इधर महंत पर…- भारत संपर्क

0
तेज आवाज में डीजे बजाने वाले का डीजे हुआ जप्त , इधर महंत पर…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिना अनुमती तेज स्वर में डीजे बजाने वाले के खिलाफ रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए लखराम निवासी तुलसी कुमार कैवर्त के डीजे को जप्त किया गया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंध के बावजूद ग्राम सरैहा पारा पहंदा में डीजे संचालक द्वारा अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोप को सही पाया। डीजे संचालक के पास डीजे बजाने के संबंध में कोई अनुमति पत्र नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने तुलसी कुमार कैवर्त्य के डीजे सेट और एमप्लीफायर आदि को जप्त कर लिया।

इधर रतनपुर पुलिस ने एक दिन पहले मंदिर के महंत के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया है। रतनपुर के काका पहाड़ स्थित काली कमली आश्रम में आरोपी सुरेश कुमार गुप्ता ने मोबाइल चोरी करने के पुराने विवाद को लेकर मंदिर के महंत श्याम सुंदर दास पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था, जिसमें उन्हें चोट आई थी। आरोप दर्ज कर पुलिस सुरेश कुमार गुप्ता उर्फ दारा को तलाश रही थी। इस दौरान पता चला कि वह कोटा में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस की शराब रेड कार्रवाई, 15 लीटर महुआ शराब सहित आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| Asia Cup Hockey 2025: पाकिस्तान की जगह ये टीम लेंगी एशिया कप में हिस्सा – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय, मुख्यमंत्री श्री साय ने इंद्रावती भवन…- भारत संपर्क| भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधारना चाहता है चीन, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दिया… – भारत संपर्क| 9 साल की भांजी की हत्या… फिर संदूक में छिपा दी लाश, राजस्थान में मामा बना…