भ्रष्टाचार की पूंछ बनाई, खुद अजगर की तरह रेंगता पहुंचा… देख DM भी रह गए द… – भारत संपर्क

0
भ्रष्टाचार की पूंछ बनाई, खुद अजगर की तरह रेंगता पहुंचा… देख DM भी रह गए द… – भारत संपर्क

सड़क पर रेंगते हुए कलेक्टर के जनसुनवाई में पहुंचा व्यक्ति.
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग के हजारों आवेदन और सबूतों के दस्तावेज देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होता देख एक व्यक्ति ने अफसरशाही और सत्ता को जगाने का अनोखा तरीका अपनाया. शिकायतकर्ता ने आवेदनों और सबूतों के कागजों की लंबी माला बनाकर खुद पर लपेटकर अजगर की तरह रेंगता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां भ्रष्टाचार के अजगर के अंत के लिए नवागत कलेक्टर से उसने जांच और सख्त कारवाई की मांग की.
नीमच जिले की पंचायत कांकरिया तलाई में निर्माण और विकास कार्यों के नाम पर तत्कालीन सरपंच और उसके पति पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप गांव के मुकेश प्रजापति द्वारा लगातार लगाए जा रहे हैं. मुकेश का कहना है कि उसने तथ्यों के साथ लोकायुक्त को भी शिकायत की, मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया, लेकिन नीमच प्रशासन से लेकर शासन तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.
जिला पंचायत CEO भी भ्रष्टाचार में लिप्त!
मुकेश कहना है कि केवल कांकरिया तलाई में सवा करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ, जिसके सबूत पेश किए, लेकिन इसकी जांच में भी भ्रष्टाचार हो रहा है. मुकेश ने तत्कालीन जिला पंचायत CEO गुरुप्रसाद के भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए और ED की जांच की मांग की. कलेक्ट्रेट में जब मुकेश प्रजापति आवेदनों की पूंछ बनाकर अजगर की तरह रेंगता हुआ आया तो उसके कपड़े भी फट गए. वहीं मुकेश को इस तरह से देख तमाशबीनों की भारी भीड़ जुट गई.

कलेक्टर ने दोबारा दिए जांच के आदेश
वहीं मुकेश को देख SDM ममता खेड़े और अन्य अधिकारी पहुंचे. उन्होंने मुकेश को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मुकेश का यही कहना था कि इतनी बार आने पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. उसे न्याय चाहिए. मुकेश ने जिले के नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को पूरा मामला बताया. कलेक्टर ने दोबारा पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए.
बहरहाल, मुकेश प्रजापति भ्रष्टाचार के अजगर के एक प्रतीक के रूप में सरकारी तंत्र को चेताने आया कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह अजगर व्यवस्था को निगल जाएगा. बता दें कि पड़ोसी जिले मंदसौर में भी इसी तरह एक पीड़ित किसान समस्या की सुनवाई न होने पर जनसुनवाई में जमीन पर लेटता हुआ पहुंचा था. जब यह मामला सरकार तक पहुंचा तो कलेक्टर नप गए थे.
(रिपोर्ट- विजित राव महाड़िक/नीमच)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking jashpur:- ग्राहक सेवा केंद्र में हुए लूट व गोली कांड का…- भारत संपर्क| सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी तो मैं चला गया… मुख्यमंत्री से मुलाका… – भारत संपर्क| SIR के विरोध में काले कपड़े में पहुंचे विपक्ष के नेता, लेकिन सफेद कुर्ते…| नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया डेंगू संक्रमण चिन्हांकित वार्ड का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| उसुलापुर स्टेशन में छात्र से मारपीट, रेलवे ने ठेकेदार पर 25…- भारत संपर्क