पत्नी के प्यार में पागल, डॉक्टर ने खुद से ही कर ली अपनी नसबंदी, Video बनाकर किया शेयर

0
पत्नी के प्यार में पागल, डॉक्टर ने खुद से ही कर ली अपनी नसबंदी, Video बनाकर किया शेयर
पत्नी के प्यार में पागल, डॉक्टर ने खुद से ही कर ली अपनी नसबंदी, Video बनाकर किया शेयर

खुद की नसबंदी करते हुए डॉक्टरImage Credit source: Instagram/@docchen3

ताइवान की राजधानी ताइपे के एक सर्जन डॉ. चेन वेई-नोंग ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए एक अप्रत्याशित साहसिक कार्य किया. दरअसल, डॉक्टर चेन की पत्नी फिर से प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थी, इसलिए उन्होंने वाइफ की इच्छा पूरी करने के लिए खुद से ही नसबंदी का ऑपरेशन कर सभी को हैरान कर दिया. यही नहीं, डॉक्टर ने बाकायदा इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

11 मिनट के इस वीडियो में डॉ. चेन ने पुरुष नसबंदी की पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया और फिर खुद को ऑपरेट किया. डॉ. चेन ने बताया आमतौर पर यह ऑपरेशन 15 मिनट में पूरा होता है, लेकिन उन्हें एक घंटा लग गया क्योंकि उन्होंने इसे खुद अंजाम दिया था.

डॉक्टर चेन ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें काफी दर्द हुआ था. उन्होंने कहा, वैस डिफेरेंस को छूने पर बहुत दर्द होता था. यह अजीब था. मेरे शरीर में टांके लगे थे. लेकिन फिर भी दर्द सहते हुए मैंने सफलतापूर्वक नसबंदी की प्रक्रिया पूरी की.

उन्होंने अपने फॉलोअर्स को एक अपडेट देते हुए कहा कि वह ऑपरेशन के बाद अच्छा कर रहे हैं. उनके इस साहसिक फैसले ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया. जहां कुछ लोग डॉक्टर के निर्णय से आश्चर्यचकित थे, वहीं अन्य इस बात को लेकर संशय में थे कि अगर कुछ ऊंच-नीच हो गई होती तो क्या होता.

डॉक्टर के वीडियो पर नेटिजन्स तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ये पागलपन है. दूसरे यूजर ने कहा, मैं तो एनेस्थीसिया के बाद भी दर्द की कल्पना नहीं कर सकता. एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, ये बढ़िया था गुरु. खुद की नसबंदी में तो कोई गड़बड़ नहीं करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क