नाच रहे थे बराती, जश्न के बीच डॉक्टर ने की फायरिंग… बेटे को ही जा लगी…


सांकेतिक तस्वीर
बारात के दौरन लोग अक्सर हर्ष फायरिंग करते हैं. कई बार हर्ष फायरिंग गोली किसी को लग जाती है और उसकी मौत हो जाती है. बिहार के सहरसा में भी एक हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां बारात के दौरान एक डॉक्टर ने हर्ष फायरिंग की. डॉक्टर द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में उसके ही बेटे को गोली लग गई. इसके बाद बाद जश्न के माहौल के बीच अफरा-तफरी मच गई.
यह पूरी घटना बुधवार रात को शहर के गंगजला चौक पर स्थित एक प्राइवेट रिजॉर्ट में घटी. गोली लगने से घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन परिवार वालों ने उसे भर्ती नहीं किया. वो बिना भर्ती किए ही युवक को लेकर चले गए. शादी में आए लोगों ने बताया कि दवा कारोबार से जुड़े व्यक्ति की शादी थी. सुपौल से बारात आई थी. बहुत से डॉक्टर्स शादी में आए थे.
पुलिस को नहीं दी गई फायरिंग की सूचना
लोगों ने बताया कि बारात में आए किसी डॉक्टर ने हर्ष फायरिंग कर दी. गलती से वो गोली डॉक्टर के ही बेटे को जा लगी. बराती और घराती दोनों में पक्षों में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स की मौजूदगी थी. फायरिंग की घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. रिजॉर्ट के संचालक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बारात में हर्ष फायरिंग की गई. हालांकि इस बात की जानकारी पुलिस को किसी ने नहीं दी.
की जा रही है मामले की जांच
सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा पुलिस इस मामले की जानकारी जुटा रही है. रिजॉर्ट मालिक की तरफ से और न ही घायल युवक की ओर से हर्ष फायरिंग को लेकर कोई जानकारी दी गई है. बता दें कि बिहार में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस सख्त है. हथियार जब्त और लाइसेंस रद्द तक किया जा रहा है. उसके बाद भी बारात में इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड का नया बॉयफ्रेंड ऐसा खटका, पुराने प्रेमी ने कर दिया कत्ल, मृतक के दोस्त ने भी दिया आरोपी का साथ