इस जीव की एक थाप से ही कांप जाती है धरती, पार्टनर को पटाने के लिए लाता है ‘भूकंप’!

0
इस जीव की एक थाप से ही कांप जाती है धरती, पार्टनर को पटाने के लिए लाता है ‘भूकंप’!
इस जीव की एक थाप से ही कांप जाती है धरती, पार्टनर को पटाने के लिए लाता है 'भूकंप'!

पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए करता है ये काम

कुदरत के कई ऐसे राज हैं, जिनसे हम अभी तक पूरी तरह से अंजान है और यही राज जब हम लोगों के सामने आते हैं तो हमें काफी ज्यादा हैरानी होती है क्योंकि हम इनके बारे में पहले से कुछ नहीं जानते हैं. इसी तरह का एक जीव इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है, जो अपने पार्टनर को अपने पास बुलाने के लिए भूंकप की तरंगों का इस्तेमाल करते हैं. वैज्ञानिकों को जब इस बात के बारे में पता चला तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस तरह की जानकारी के बारे में पहले कभी किसी ने नहीं सोचा था.

अक्सर आपने सुना होगा कि लोग अपने पार्टनर को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह-तरह चीजें करते हैं. ऐसा सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर भी करते हैं. अब सामने आए इस जीव की कहानी को ही देख लीजिए जहां एक बंदा अपनी पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए भूकंप की तरंगों को पैदा करता है. हम बात कर रहे हैं दक्षिणी यूरोप के नर केकड़े के बारे में जो अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए जमीन के अंदर खास तरह के संकेत भेजते हैं, जो एकदम भूकंपीय तरंगों की तरह ही होती है.

मादा कैसे तय करती है अपने लिए पार्टनर?

इस आवाज को रिकॉर्ड कर वैज्ञानिकों ने जब इसके बारे में समझने की कोशिश की तो उन्हें इस बात की जानकारी लगी. यूरोपीय फिडलर केकड़े (अफ्रूका टेंजेरी) जो अपने बड़े पंजों के लिए सारी दुनिया में जाने जाते हैं. इन्हीं का इस्तेमाल वे भूकंपीय तरंगों को पैदा करने के लिए करते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक ये केकड़े अपने पार्टनर को आकर्षित करने के लिए अपने पंजे या फिर अपने खोल को धरती पर काफी जोर से पटकते हैं. जिससे धरती में ठीक उसी तरह की कंपन पैदा होती है, जिस तरह की तरंगें भूकंप के दौरान पैदा होती है.

Yellow Crabs

Yellow Crabs

इसके बाद मादा भी इसी कंपन के हिसाब के नर की ताकत का अंदाजा लगाती है और अपने लिए सही पार्टनर का चुनाव करती है. इस बात का सही से पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने 8 हजार से ज्यादा केकड़ों पर रिसर्च की, इस रिसर्च की सबसे खास बात ये है कि वैज्ञानिकों ने कम्प्यूटर्स को मशीन लर्निंग के जरिए केकड़ों के कंपन को सिखा दिया है जिसमें उन्हें 70 फीसदी सफलता भी मिल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिकी राष्ट्रपति को शैतान और जोकर कहते थे मादुरो के गुरु चावेज, 26 साल पुरानी… – भारत संपर्क| बाबर आजम के पास नंबर 1 बनने का मौका, रचने वाले हैं इतिहास – भारत संपर्क| Poco M7 Plus 5G से Oppo K13 Series तक, अगले हफ्ते धमाल मचाने आ रहे ये 3 नए फोन – भारत संपर्क| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मौजूदा बयानों को लेकर…- भारत संपर्क| Viral: ‘अंकल नहीं, फायर हैं!’ Shaky Shaky पर किया ऐसा डांस, पब्लिक हुई दीवानी; देखें…