धधक रही धरती… राजस्थान में हीटवेव से 6 की मौत, 22 जिलों में रेड अलर्ट; जा… – भारत संपर्क

0
धधक रही धरती… राजस्थान में हीटवेव से 6 की मौत, 22 जिलों में रेड अलर्ट; जा… – भारत संपर्क

राजस्थान में भीषण गर्मी से बुरा हाल (फोटो- Getty images)
राजस्थान धधक रहा है. सूरज की तपिश और गर्म हवा झुलसा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में हीटवेव से अबतक 6 मौतें हो चुकी हैं. इस बीच, आज से नौतपा की शुरुआत भी हो गई है. यानी वो 9 दिन, जब सूरज धरती पर सबसे ज्यादा आग उगलता है. राजस्थान में 28 मई तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है और करीब 22 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान कुछ जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, नौतपा के दौरान राजस्थान में फलोदी जिले का तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 49 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, जैसलमेर, बाड़मेर का अधिकतम तापमान भी 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जोधपुर का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कोटा और गंगानगर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बीकानेर का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस और चूरू का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जयपुर का अधिकतम तापमान आज 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
नौतपा की आज से शुरुआत
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि नौतपा की आज से शुरुआत हो गई है. आज से सूर्य प्रचंड रूप में दिखाई देगा. इस अवधि को ज्योतिष में नौतपा कहा जाता है. नौतपा 2 जून तक रहेगा. आज सुबह 3 बजे कर 16 मिनट पर सूरज रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर गया है, जो 2 जून की सुबह तक रहेगा. इस दौरान सूर्य व पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है. इसलिए सूर्य सबसे अधिक गर्म दिखाई देता है.
नौतपा को लेकर क्या कहता है ज्योतिष?
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के मुताबिक, सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण काल 14 दिनों का है. ज्योतिषी गणनाओं के अनुसार, इस बार नौतपा के शुरुआती 6 दिनों में गर्मी के साथ उमस भी बहुत जोरदार पड़ेगी. वहीं जब नौतपा समापन की ओर होगा, तब अंतिम तीन दिन हवाएं तेज चलेंगी. इसी के साथ कहीं-कहीं बारिश के भी आसार हैं. नौतपा में जितनी गर्मी बढ़ेगी उतनी ही अच्छी बरसात होगी.
नौतपा पर क्या है वैज्ञानिक दृष्टिकोण?
नौतपा को लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण है कि इस दौरान सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं, जिसके चलते पृथ्वी पर तापमान काफी बढ़ जाता है. नौतपा के दौरान अधिक गर्मी के चलते मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है और समुद्र की लहरें आकर्षित होती हैं और इससे अच्छी बरसात होती है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर बात की जाए तो नौतपा बेहद जरूरी है.
जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, 25-27 मई तक केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में गरज के साथ बारिश की संभावना है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 26 मई को मिजोरम,त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर में वर्षा होने का अनुमान है. 27 और 28 मई को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भारी वर्षा की संभावना है. 25-28 तारीख के दौरान दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 26-28 तारीख के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश लू की चपेट में रह सकता है. वहीं, बिहार के कुछ जिलों में 25 और 26 मई को बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क