अधूरे रिश्ते की पूरी दास्तां… फूफेरी बहनों ने खाई थीं साथ जीने मरने की कस… – भारत संपर्क

सपना और सोनी
उत्तर प्रदेश में बरेली की दो फूफेरी बहनें एक बार फिर सुर्खियों में हैं. चार साल पहले ये बहनें तब चर्चा में आईं थीं, जब इन्होंने परिवार और समाज से लड़कर एक दूजे का हाथ थाम लिया था. साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली ये बहनें दिल्ली में पति-पत्नी की तरह रहने लगी थीं. हालांकि चार साल में ही इनका इस कदर मोह भंग हो गया कि दोनों एक दूसरे के लिए जानी दुश्मन बन गई हैं. अब इनका मामला थाने पहुंच गया और पुलिस इनकी अनसुलझी कहानी को सुलझाने की कोशिश कर रही है.
यह कहानी है सोनी और सपना की. दोनों फुफेरी बहने हैं और चार साल दिल्ली के मदनपुर खादर में किराए का घर लेकर पति-पत्नी की तरह रह रही थीं. वहां ये दोनों मेहनत मजदूरी कर अपना पेट भर रहीं थी. इनके बीच वादा तो था कि दोनों एक दूसरे को कभी धोखा नहीं देंगी और जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाएंगी. लेकिन वादे हैं, वादों का क्या? अब सोनी का आरोप है कि सपना ने उसका दिल तोड़ा, विश्वास तोड़ा और किसी युवक से प्यार करने लगी है.
ऐसे बिगड़ा दोनों का रिश्ता
यही नहीं, बीते नौ मार्च को वह उसी लड़के से शादी के लिए दिल्ली में उसे छोड़ कर बरेली लौट गई. जाते जाते वह उसके दो मोबाइल फोन, सोने की दो अंगूठियां, दो जोड़ी कुंडल और सारे जरूरी कागजात भी उठा ले आई. सोनी का कहना है कि सपना ने अपने माता-पिता के इलाज के नाम पर उससे धीरे-धीरे तीन लाख रुपये लिए थे. 27 मार्च को जब उसने बरेली आकर सोनी से अपने रुपये मांगे तो उसने गाली-गलौज की और मारपीट कर भगा दिया.
थाने के बाहर मारपीट का आरोप
सोनी के मुताबिक सपना ने 4 अप्रैल की रात उसे भमोरा थाने पर समझौते के लिए बुलाया था. जहा उसके पिता और भाई ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में उसने थाने में भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसने सपना का व्हाट्सएप चैट भी दिखाया. इसमें लिखा है कि मेरा पीछा छोड़ दे, नहीं तो तेज़ाब से तेरा चेहरा बिगाड़ दूंगी. न्याय की उम्मीद लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची सोनी फूट फूटकर रोने लगी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.