3 महीने में बदल जाएगी शी जिनपिंग की पूरी टीम, चीन ने तैयार किया प्लान – भारत संपर्क

0
3 महीने में बदल जाएगी शी जिनपिंग की पूरी टीम, चीन ने तैयार किया प्लान – भारत संपर्क
3 महीने में बदल जाएगी शी जिनपिंग की पूरी टीम, चीन ने तैयार किया प्लान

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

अक्टूबर में चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी का अधिवेशन होने जा रहा है. जहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कोर टीम में बड़े फेरबदल की तैयारी है. अगले तीन महीनों में पार्टी की शीर्ष रणनीतिक इकाइयों में बदलाव तय माने जा रहे हैं. ये कवायद चीन की नई पांच वर्षीय योजना को लेकर की जा रही है, जो देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक दिशा तय करेगी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के मुताबिक बुधवार को हुई पोलितब्यूरो की बैठक के बाद आधिकारिक रूप से इस साल अक्टूबर में पार्टी के चौथे पूर्ण अधिवेशन के आयोजन की घोषणा की गई. इस अहम बैठक में पार्टी की 370 से अधिक सदस्यीय केंद्रीय समिति हिस्सा लेगी. बीजिंग में होने वाले इस अधिवेशन की तारीखों का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन परंपरा के अनुसार यह अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में चार दिनों तक चल सकता है.

शी जिनपिंग की टीम में हो सकता है बड़ा फेरबदल

इस बार का अधिवेशन इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें शी जिनपिंग की कोर टीम यानी पार्टी के कई सीनियर पदाधिकारी बदले जा सकते हैं. ये बदलाव चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना के तहत किया जाएगा, जो अगले पांच वर्षों के लिए देश की नीतियों का खाका तय करेगा.

अमेरिका चीन तनाव के बीच होगा अधिवेशन

ये अधिवेशन ऐसे वक्त पर हो रहा है जब अमेरिका और चीन के रिश्तों में तनाव बना हुआ है. अधिवेशन का आयोजन APEC शिखर सम्मेलन से पहले किया जा रहा है, जो 31 अक्टूबर से सियोल में होगा. इस समिट को शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित मुलाकात के लिहाज़ से भी अहम माना जा रहा है.

पार्टी ने इस साल मई में नई पंचवर्षीय योजना के लिए जनता से ऑनलाइन सुझाव भी मांगे थे. ये पहला मौका था जब इस तरह की खुली प्रक्रिया अपनाई गई, जिससे संकेत मिलता है कि शी सरकार अपने भीतर आम राय को भी कुछ हद तक शामिल करना चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या नेल पॉलिश लगाना नाखून को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें क्या कहती है रिसर्च| असद के सबसे बड़े मददगार को ही सेट करने में जुट गए सीरिया के नए शासक अल-शरा – भारत संपर्क| 30 ओवर पुरानी थी गेंद! टीम इंडिया ने अंपायर पर लगाया बड़ा आरोप – भारत संपर्क| सावन में गलती से मर गया था सांप, नाग पंचमी पर रात को अचानक निकली नागिन, फिर… – भारत संपर्क| Bihar Election: बिहार में महागठबंधन की ‘अगस्त क्रांति’ के पीछे क्या है…