चोरों की शामत आई, अब सिर्फ देखेगा नहीं, सीधे गोली मारेगा CCTV कैमरा! – भारत संपर्क

0
चोरों की शामत आई, अब सिर्फ देखेगा नहीं, सीधे गोली मारेगा CCTV कैमरा! – भारत संपर्क
चोरों की शामत आई, अब सिर्फ देखेगा नहीं, सीधे गोली मारेगा CCTV कैमरा!

सीसीटीवी कैमरा गन.Image Credit source: Sublethal

CCTV Camera Installation: आजकल सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है. घर हो गया दुकान, लोग सेफ्टी और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा का सहारा लेते हैं. अगर कहीं कोई घटना हो जाए तो पुलिस सीटीटीवी की मदद से अपराधियों को ढूंढती है. अभी तक तो आपने यही देखा होगा कि सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड करते है. अगर कोई चोर आ जाए, तो सीसीटीवी कैमरा केवल उसे रिकॉर्ड करता है. लेकिन अब यह न केवल चोर को रोकेगा बल्कि गोली भी मारेगा.

गोली के नाम से आप परेशान न हों, क्योंकि जिस सीसीटीवी कैमरा की हम बात कर रहे हैं, वो गैर-जानलेवा है. यह गोली से अटैक तो करता है, लेकिन यह असली गोली नहीं होती है. इसे सबलेथल रिमोट गन कहा जाता है. यानी यह गन सीधे इंसान के हाथ में नहीं होती है, बल्कि सीसीटीवी कैमरा पर लगी होती है.

सीसीटीवी कैमरा गन

इस सीसीटीवी कैमरा गन को स्मार्टफोन या सिक्योरिटी कंपनी के कंट्रोल रूम से कंट्रोल किया जा सकता है. अगर कोई चार या डकैत आता है, तो कैमरा गन एक्टिव हो जाती है. इससे एक वार्निंग शॉट लगाया जा सकता है. यह गन नायलॉन बुलेट से अटैक करती है, जो रबर बुलेट की तरह होती है, जिसका पुलिस भी इस्तेमाल करती है.

ये भी पढ़ें

जान का नहीं है खतरा

सीसीटीवी कैमरा में 0.68 कैलिबर पेंटबुल गन में नायलॉन बुलेट का इस्तेमाल किया जाता है. इससे चोर या डकैत की जान को नुकसान नहीं पहुंचता है. मगर यह आपके घर या शॉप की ठीक समय पर हिफाजत करता है, और चोरों को भगा देता है. जहां सिक्योरिटी गार्ड को तैनात करना आसान न हो, वहां इस सीसीटीवी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इतने हिस्से को करती है कवर

इस गन से हर दिशा में 25 मीटर की दूरी से निशाना लगाया जा सकता है. इस तरह कुल 50 मीटर का एरिया इसके दायरे में आता है. फिलहाल, गन से लैस यह सीसीटीवी कैमरा विदेश में उपलब्ध है. भारत में यह डिवाइस बिक्री के लिए मौजूद नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क| LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…| Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…