भारी पड़ी रोमांचक एंट्री, अचानक हुआ कुछ ऐसा दूल्हे के सेहरे में लगी आग, घटना का…


दूल्हे के सेहरे में लगी आग Image Credit source: Instagram
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इससे जुड़े काफी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियोज इसलिए अन्य की तुलना में ज्यादा तेजी से वायरल होते हैं क्योंकि लोग इन्हें खूब देखते हैं और जमकर एक भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर देखा जाए तो अपने यहां शादी बहुत बड़ा इवेंट होता है, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होते हैं, वहीं ढेर सारी रस्में होती हैं, इस दौरान कुछ ना कुछ ऐसा घटित हो जाता है कि चर्चा का केंद्र बन जाता है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.
अक्सर ही आपने शादियों में दूल्हा-दुल्हन को अलग-अलग ढंग से एंट्री करते जरूर करते देखा होगा. इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन कई बार इसके चक्कर में हादसे हो जाते हैं. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बाराती और स्पार्कल गन और आतिशबाजी के कारण एक ऐसा हादसा हो जाता है कि दूल्हे के सेहरे पर आग लग जाती है. जिसे वहां मौजूद लोग देखकर हैरान रह जाते हैं.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक वेडिंग इवेंट को रिकॉर्ड किया जा रहा है. जहां जयमाला से पहले दूल्हा और दुल्हन एंट्री ले रहे होते हैं. इसी दौरान घराती और बराती स्पार्कल गन से आतिशबाजी कर रहे होते हैं और कपल स्टेज की तरफ जा रहे होते हैं, लेकिन इसी दौरान चिंगारी दूल्हे के सेहरे पर लगती है और एक बड़ा हादसा देखने को मिलता है. शुक्र की बात ये रही कि कैमरामैन की नजर उस पर पड़ती है और वो उसके सेहरे को हटा देता है. जिससे एक बड़ा हादसा टल जाता है.
इस वीडियो को इंस्टा पर didwana_rj37__ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने करोड़ों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस वीडियो से सबक लेने की जरूरत है कई बार इस तरह की एंट्री की जरूरत नहीं होती है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ यह सब नौटंकी है ख़ुशी जाहिर करने का ये कोई तरीका नहीं है.’