मृतक श्रमिक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा और रोजगार — भारत संपर्क



सीपत, 06 अगस्त 2025।
एनटीपीसी सीपत स्टेशन की यूनिट-5 में ओवरहाउलिंग के दौरान घटित हादसे में एक संविदा श्रमिक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा मेसर्स गोरखपुर कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के तहत कार्यरत श्रमिकों द्वारा प्लेटफॉर्म पर कार्य करने के दौरान प्लेटफॉर्म के अचानक गिर जाने से हुआ।
घटना में घायल पांच श्रमिकों में से तीन को सीपत स्टेशन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। एक अन्य घायल श्री प्रताप सिंह का इलाज बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में जारी है, जिसका संपूर्ण खर्च एनटीपीसी सीपत वहन करेगा। वहीं, गंभीर रूप से घायल श्री श्याम कुमार को सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और एनटीपीसी प्रबंधन की उपस्थिति में आयोजित बैठक में मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा और सहायता राशि की घोषणा की गई। एनटीपीसी सीपत और संबंधित ठेकेदार की ओर से मृतक के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ईएसआई (ESI) के तहत उन्हें सभी निर्धारित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
मृतक की पत्नी को अकुशल या अर्धकुशल श्रेणी में संविदा पर रोजगार उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया है। अंतिम संस्कार के लिए ठेकेदार द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल 50,000 रुपये की नकद राशि सौंपी गई है।
एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है और परिजनों को हर संभव सहायता देने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
Post Views: 5