UP: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा शख्स, घरवालों ने पकड़ लिया… रस्सी से बांधक… – भारत संपर्क

0
UP: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा शख्स, घरवालों ने पकड़ लिया… रस्सी से बांधक… – भारत संपर्क

बागपत में शख्स की पिटाई
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के पुराना कस्बा स्थित एकता कॉलोनी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया. शादी के माहौल के बीच युवक को लड़की के परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं उसे रस्सियों से बांधकर पूरे मोहल्ले में घुमाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया.
जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब लड़की के घर में हल्दी की रस्म चल रही थी. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था लेकिन वहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, बल्कि उसे जानवरों की तरह रस्सी से बांधकर मोहल्ले में अपमानित किया गया. वायरल वीडियो में युवक के साथ की गई बर्बरता साफ नजर आ रही है.

दो पक्षों में हुआ झगड़ा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. सीओ बागपत श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि मामला एकता कॉलोनी का है जहां दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है. शादी समारोह के दौरान ही यह घटना घटी. पीड़ित युवक के भाई ने थाने में तहरीर दी है कि उसका भाई बाजार से सामान लेकर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोका और मारपीट की.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क