CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क

0
CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क

CSK को अगले सीजन में मिलेगा नया बैटिंग कोचImage Credit source: Getty Images
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 सीजन का अंत एक शानदार जीत के साथ किया. खिताब की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी इस टीम ने सीजन में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराया. इस जीत ने चेन्नई की स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया और टीम आखिरी स्थान पर ही रही. मगर इस मैच ने अगले सीजन के लिए फैंस को उम्मीद की किरण दिखाई. अगर ये काफी नहीं था तो टीम में अगले साल उसकी टीम में उस दिग्गज की वापसी होती दिख रही है, जिसने चेन्नई को कई साल तक मैच जिताए और चैंपियन बनाया. ये दिग्गज हैं- सुरेश रैना.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार 25 मई को आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने परफेक्ट गेम का प्रदर्शन किया. इस पूरे सीजन में जहां बल्लेबाजी इस टीम की सबसे बड़ी परेशानी साबित हुई थी, वहीं इस आखिरी मैच इस मोर्चे पर दमदार प्रदर्शन ने ही टीम की जीत की बुनियाद रखी. युवा ओपनर आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस ने विस्फोटक बल्लेबाजी की, तो वहीं डेवन कॉनवे जैसे अनुभवी ने भी जोरदार पारी खेली. साथ ही उर्विल पटेल और शिवम दुबे ने भी अगले सीजन के लिए उम्मीदें जगाईं.

बैटिंग कोच पर रैना का खुलासा
चेन्नई फैंस की उम्मीदें अगले साल से इसलिए भी बढ़ जाएंगी क्योंकि सुरेश रैना ने टीम में लौटने वाले हैं. खुद सुरेश रैना ने इसका खुलासा किया है. चेन्नई और गुजरात के इस मुकाबले के दौरान कॉमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने खुलासा किया कि वो अगले सीजन में बैटिंग कोच के रूप में लौटने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने सीधे-सीधे अपना नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में ही फैंस को खबर दे दी. इस मैच में हिंदी कॉमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने कहा कि चेन्नई इस वक्त नए बैटिंग कोच को लेकर चर्चा कर रही है.
इशारों में कर दिया ऐलान
यहां पर दूसरे कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उनसे सवाल पूछ लिया- “क्या उसका नाम ‘S’ से शुरू होता है?” यहां पर रैना ने आकाश चोपड़ा के सवाल पर सीधा जवाब देने के बजाए सिर्फ एक इशारा कर दिया. रैना ने कहा, “उसने सबसे तेज अर्धशतक लगाया है.” अब अगर कोई सच्चा चेन्नई सुपर किंग्स फैन है तो वो जानता है कि ये कमाल किसने किया है. ये कमाल सुरेश रैना ने ही 11 साल पहले किया था. रैना ने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया था, जो आज भी चेन्नई के लिए सबसे तेज अर्धशतक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक साल में 34 फिल्में, 25 ब्लॉकबस्टर… वो एक्टर जो हर 15 दिन में लाता था एक… – भारत संपर्क| रायगढ़ के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए हम समर्पित होकर कर रहे काम-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क| तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…