प्यार का दुश्मन बना बाप! बेटी को मार दी गोली, 4 दिन बाद उठने वाली थी डोली – भारत संपर्क

0
प्यार का दुश्मन बना बाप! बेटी को मार दी गोली, 4 दिन बाद उठने वाली थी डोली – भारत संपर्क

ग्वालियर में बाप ने की बेटी की हत्या
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इलाके में एक पिता ने अपनी 20 साल बेटी की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी है, जिस बेटी की 18 जनवरी को घर से धूमधाम से डोली उठने वाली थी, उस बेटी की अब अर्थी उठेगी. यह पूरा मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है क्योंकि हत्यारा पिता बेटी की नाफरमानी से नाराज था. बेटी किसी और से प्यार करती थी और पिता उसकी जबरदस्ती शादी करना चाहता था, इसी वजह से घर में विवाद चल रहा था.
मृतक ने अभी बीते दिनों ही एक वीडियो भी जारी किया था, जिसके बाद से पिता और बेटी के बीच रिश्ता और तनावपूर्ण हो गया था. इसके बाद मंगलवार शाम को जिस घर में शादी के गीत गूंज रहे थे वहां मातम पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस को पिता को हिरासत में ले लिया. साथ ही हथियार भी जप्त कर लिए हैं. बताया गया है कि लड़की का चचेरा भाई भी हत्या की इस वारदात में शामिल था, उसकी भी तलाश की जा रही है.
बेटी के वीडियो से नाराज था पिता
पुलिस के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाले महेश गुर्जर ने अपनी 20 वर्षीय बेटी तनु गुर्जर की मंगलवार करीब 8 बजे गोली मार का हत्या कर दी है. महेश अपनी बेटी के द्वारा 2 दिन पहले जारी किए गए वीडियो से नाराज था और बेटी तनु पिता के द्वारा तय की गई जगह शादी नहीं करना चाहती थी. बताया गया है कि वह किसी और से प्रेम करती थी इसी बात को लेकर पिता और पुत्री के बीच विवाद था. ऐसे में पिता महेश गुर्जर को अपनी बेटी की नाफरमानी करना नागवार गुजरा और उसने कट्टे से बेटी के को निशाना बनाते हुए गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य परिजन कमरे में पहुंचे तो तनु गुर्जर मृत अवस्था में खून में लथपथ पड़ी हुई थी.
चचेरा भाई भी इस हत्याकांड में शामिल
आस पड़ोस में जैसे ही हत्याकांड की जानकारी मिली वैसे ही पुलिस को भी सूचना दी गई. हत्याकांड के बाद पिता हाथ में कट्टा लिए पुलिस को घटनास्थल पर ही मिल गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए गए. बताया गया है कि हत्याकांड के समय मृतका तनु का चचेरा भाई राहुल भी घटनास्थल पर मौजूद था लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह मौके से फरार हो चुका था फिलहाल पुलिस चचेरे भाई राहुल गुर्जर की भी तलाश कर रही है. मौके पर पहुंचे सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि वारदात में युवती का चचेरा भाई राहुल भी शामिल है. आरोपी पिता को पकड़ लिया है, जबकि चचेरा भाई फरार है. युवती शादी नहीं करना चाहती थी, जिस कारण यह हत्या की गई है. पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद शुरुआती जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतका ने वीडियो में लगाए ये आरोप
मृतका तनु का एक वीडियो भी सामने आया है, बताया गया है जिसे उसने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था. 52 सेकंड के इस वीडियो में वह कह रही है कि वह आगरा उत्तर प्रदेश के पिनहाट गांव में रहने वाले भीकम सिंह मावई नाम के लड़के से प्रेम करती है, उनकी इस प्रेम प्रसंग को पूरे 6 साल हो चुके हैं और जिसके बारे में उसके घर वालों को भी मालूम है. वीडियो में तनु में आगे कहा है कि पहले तो उसके घर वाले उसके प्रेमी से शादी करने के लिए तैयार थे लेकिन बाद में उन्होंने इनकार कर दिया और किसी और से शादी का रिश्ता तय कर दिया. अब वह प्रतिदिन उससे मारपीट करते हैं, मुझे जान से मारने की धमकी देते है, मुझे शादी के लिए प्रेशर करते हैं, मैं किसी और से शादी नहीं कर सकती. अगर मुझे कुछ होता है या मेरी हत्या होती है उसके लिए मेरे घर वाले जिम्मेदार होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे जतन साय एवं सुलेमान को मिली…- भारत संपर्क| Fact Check: 16 जनवरी को क्या पूरी दुनिया में नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए क्यों मची है…| प्यार का दुश्मन बना बाप! बेटी को मार दी गोली, 4 दिन बाद उठने वाली थी डोली – भारत संपर्क| विदेशी फुटबॉलर ने शरीर पर बनवाया भगवान शिव का टैटू, लिखाया महामृत्युंजय मंत… – भारत संपर्क| ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली भी झेल चुकी हैं कास्टिंग काउच का दर्द, एक्ट्रेस ने… – भारत संपर्क