हैवान बना पिता! पत्नी ने शराब पीने से रोका, गुस्साए पति ने डेढ़ साल की…

0
हैवान बना पिता! पत्नी ने शराब पीने से रोका, गुस्साए पति ने डेढ़ साल की…
हैवान बना पिता! पत्नी ने शराब पीने से रोका, गुस्साए पति ने डेढ़ साल की बच्ची को मारी गोली

पिता ने की बेटी की गोली मारकर हत्या

बिहार के पूर्णिया में पति-पत्नी के मामूली झगड़े में शराबी पिता ने डेढ़ साल की मासूम बेटी की गोली मारकार हत्या कर दी. शराब के नशे के आदी शख्स को उसकी पत्नी ने नशा करने से रोका था. यह बात उसके इतनी नागवार गुजरी कि उसने बेटी पर ही पिस्तौल चला दी. वारदात के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिता की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के पहाड़टोला गांव के रहने वाले दीपक यादव के रूप में हुई है. पत्नी ने पति को शराब पीने से माना किया तो शराबी पति ने पत्नी के साथ लड़ाई शुरु कर दी. पति-पत्नी के बीच शुरु हुई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गई. पूरी लड़ाई यहीं नहीं रुकी, शराबी पिता ने गुस्सें में आकर अपनी ही डेढ़ की साल की बेटी की गोली मारकार हत्या कर दी.

पुलिस ने क्या बताया?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मौके से सबूत इकट्ठा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों की शिकायत पर अरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. दीपक की शादी भागलपुर जिले के नारायणपुर गांव में हुई थी. दीपक को शादी के बाद बेटी हुई थी. मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि शुरुआती जांच में गोली लगने से मौत की बात सामने आई है,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें

शराब की थी बुरी लत

हत्या की घटना की जानकारी देते हुए आरोपी दीपक यादव के भाई पवन यादव ने बताया कि मेरे भाई को शराब की बुरी लत है. वह रोजाना रात में शराब पीकर घर आता था. जिसकी वजह से रोजाना पति-पत्नी की लड़ाई होती थी. गुरुवार रात को भी दीपक शराब के नशे में धुत होकर आया था. शराब के नशें में धुत होने की वजह से पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और बाद में दीपक ने अपनी ही डेढ़ साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.

रिपोर्ट – मोहित पंडित / पूर्णिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में इस तरकीब से उड़े थे जटायु, ऐसे बना था पुष्पक विमान… – भारत संपर्क| ‘बापू’ के आगे अंग्रेंजों का फिर सरेंडर, पहली बॉल वाली ‘हैट्रिक’ से भारत को … – भारत संपर्क|  Raigarh News: गजराज ने गांव में दी दस्तक, एक मकान को भी…- भारत संपर्क| *कैंसर पीड़ित पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से मांगी सहायता, मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| AIBE एग्जाम एप्लीकेशन फीस नहीं होगी कम, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका | AIBE…