इस देश के सबसे मोटे शख्स की मौत, एक हफ्ते बाद था बर्थडे, इतना था वजन | Britain… – भारत संपर्क

0
इस देश के सबसे मोटे शख्स की मौत, एक हफ्ते बाद था बर्थडे, इतना था वजन | Britain… – भारत संपर्क
इस देश के सबसे मोटे शख्स की मौत, एक हफ्ते बाद था बर्थडे, इतना था वजन

ब्रिटेन के हेविएस्ट मैन जेसन हॉल्टन

ब्रिटेन के सबसे भारी शख्स के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले जेसन हॉल्टन की 4 मई को मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि जेसन के शरीर के कई सारे ऑर्गन फेल हो गए थे, काफी कोशिशों के बावजूद उनको नहीं बचाया जा सका. जेसन 34 साल का ही था. एक हफ्ते पहले ही उसने अपना 34वां जन्मदिन मनाया था. जेसन का वजन 318 किलोग्राम था.

जेसन रॉयल सरे के काउंटी अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें उस अस्पताल में 6 फायर फाइटर की मदद से शिफ्ट कराया गया था. अस्पताल में जेसन की मां लिसा उसकी देखभाल करती थी. डॉक्टरों ने 1 हफ्ते पहले जेसन को बता दिया था कि उसकी मौत हो जाएगी. लीसा ने बताया कि जेसन की कीडनी ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद से उसकी तबीयत दिन पर दिन और ज्यादा गंभीर होने लगी.

7 घंटे में निकाला गया था फ्लैट से

शरीर के ज्यादा मोटापे की वजह से जेसन के ऑर्गन ने काम करना बंद कर दिए. जेसन को किडनी डायलिसिस और आईवी ड्रिप पर रखा गया था, लेकिन इसके बावजूद धीरे-धीरे उसके सारे ऑर्गन फेल हो गए. जेसन एक आम आदमी से 4 गुना ज्यादा यानी एक दिन में 10,000 कैलोरी खा जाते थे. साल 2022 में जेसन को कई बार छोटे स्ट्रोक और ब्लड क्लॉटिंग का सामना करना पड़ा था. इसी तरह साल 2020 में वह गिर गए थे, उस वक्त उन्हें 30 से ज्यादा फायरमैन और इंजीनियर की टीम ने मिलकर क्रेन की मदद से अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से करीब 7 घंटे की मेहनत के बाद उन्हें एयरलिफ्ट किया था.

ये भी पढ़ें

मानसिक स्थिति की वजह से किया था खाना शुरू

जेसन की देखभाल में लाखों-करोड़ों खर्च होते थे. जेसन ने अपने पिता की मौत के बाद से ज्यादा खाना शुरू कर दिया था उनका कहना था कि मानसिक स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उन्होंने ज्यादा खाना शुरू कर दिया था. जब जेसन मात्र 3 साल के थे तभी उनके पिता की मौत हो गई थी जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा था. अपने इतने भारी शरीर की वजह से वह करीब 8 साल से घर में बंद था. साल 2015 में कार्ल थॉम्पसन की मौत होने के बाद जेसन को ब्रिटेन के हेविएस्ट मैन का खिताब मिला था. डॉक्टरों ने उन्हें कई बार वजन कम करने की बात कही थी और उन्हें चेतावनी भी दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क