‘उस महिला की गलती थी…’ उदित नारायण किस कंट्रोवर्सी पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य… – भारत संपर्क

0
‘उस महिला की गलती थी…’ उदित नारायण किस कंट्रोवर्सी पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य… – भारत संपर्क
'उस महिला की गलती थी...' उदित नारायण किस कंट्रोवर्सी पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का बयान

उदित नारायण किस कंट्रोवर्सी

सिंगर उदित नारायण को कुछ समय पहले विवादों का सामना करना पड़ा था. एक इवेंट से उनका वीडियो सामने आया था, जिसमें वो स्टेज से एक महिला फैन को किस करते दिखे थे. उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. अब उस मामले पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बात की है.

अभिजीत भट्टाचार्य का कहना है कि उस महिला फैन की गलती थी. एएनआई के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “ऐसा हो सकता है कि वो (उदित नारायण) उस महिला के गाल पर किस कर रहे हों, लेकिन महिला ने चेहरा घुमाया और होंठ पर किस हो गया. ये उस महिला की गलती थी कि उसने अपने चेहरा घुमाया.”

उदित जी मासूम नहीं- अभिजीत भट्टाचार्य

अभिजीत ने आगे कहा, “उदित जी तो ऊपर स्टेज पर थे. सब नीचे से ही लाइन लगा रही थीं. उदित जी को मैं मासूम नहीं बोलूंगा, लेकिन अगर वो देख रहे हैं कि लोग सुबह-शाम आ रहे हैं, सब मिल रहे हैं, सबलोग गाल पर किस करते हैं, तो वो सोचते हैं कि ये लोग किस कर रहे हैं. जब आप हग कर रहे हैं, किसी को विश कर रहे हैं, तो गाल पर चूमते हैं. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो ये सोचते हैं कि किस कर रहे हैं. उदित साहब को अभी तक इतन फर्क नहीं मालूम कि स्मूच, किस, हग में कितना फर्क है.”

ये भी पढ़ें

उनसे जब ये सवाल हुआ कि 12 साल के बच्चों को भी इसमें फर्क पता होता है, तो इस पर अभिजीत ने कहा, “जब तक मैं अपनी पत्नी से नहीं मिला था, मुझे नहीं पता था कि वेलेंटाइन क्या होता है. मैं उनसे (पत्नी) 14 फरवरी को मिला था और मुंबई में मरीन ड्राइव पर गया था. उन्होंने मुझसे कहा था कि आज वेलेंटाइन है. मुझे उस समय तक इस बारे में पता नहीं था. उस समय 26-27 साल का था और मुझे वेलेंटाइन के बारे में पता नहीं था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क| *पत्थलगढ़ी प्रभावित क्षेत्र के ढेंगूरजोर नाला को पैदल पार कर विधायक रायमुनि…- भारत संपर्क