‘एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों…’ शिवराज चौहान ने गाकर अपने शुभचिं… – भारत संपर्क

0
‘एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों…’ शिवराज चौहान ने गाकर अपने शुभचिं… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को भोपाल के हमीदिया कॉलेज पहुंचे थे. पूर्व में हमीदिया कालेज के छात्र रहे शिवराज चौहान ने स्टेज पर आते ही एक गाना ‘एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों…’ गाया. इस गाने पर शिवराज ही नहीं, कॉलेज कैंपस में मौजूद सभी लोग झूम उठे. उन्होंने कहा कि इस दुनिया में सबकुछ पीछे छूट जाता है, लेकिन दोस्ती कभी खत्म नहीं होती. दोस्तों का साथ हमेशा बना रहता है. यह कार्यक्रम इस कॉलेज पुरा छात्रों के स्वागत के लिए आयोजित किया गया था.
इस मौके पर शिवराज चौहान भी सबकुछ भूलकर उन पुराने दिनों में चले गए थे, जैसे वह कॉलेज के दौर में थे. मध्य प्रदेश में ‘मामा’ के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान का मिजाज बिलकुल बदला हुआ था. लग ही नहीं रहा था कि पूर्व सीएम है. उनके रूप को कॉलेज के छात्रों ने हाथों हाथ लिया. कॉलेज पहुंचने के थोड़ी ही देर बाद जैसे ही वह स्टेज पर आए, माइक थामते ही गाना गाने लगे. इस गाने का एक वीडियो भी सामने आया है. खुद शिवराज चौहान ने ही यह वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ें

खुद शिवराज चौहान ने पोस्ट किया वीडियो

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों…
दुनिया में बाकी सारे साथ पीछे छूट जाते हैं लेकिन दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, दोस्तों का साथ हमेशा रहता है।
आज फिर उन पलों को जी लिया। pic.twitter.com/WsftIcJqEi
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 4, 2024

इसमें शिवराज चौहान अपने दोस्तों को डेडिकेट करते हुए गाना गा रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने वर्षों बाद एक बार फिर से उन पलों को जी लिया. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान एक समय में हमीदिया कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने इस कॉलेज से फिलॉस्फी में एमए किया था. अपने कॉलेज के दिनों में भी शिवराज चौहान स्टेज पर आते ही गाना गाने लगते थे. ऐसे में जब पुरा छात्रों के स्वागत का कार्यक्रम हुआ और उन्हें न्यौता मिला तो वह खुद को नहीं रोक सके.
अक्सर कार्यक्रम में गाना गाते नजर आते हैं पूर्व सीएम
वह ना केवल पूरे समय तक कार्यक्रम में मौजूद रहे, बल्कि इस दौरान उन्होंने मौजूद छात्रों को एहसास ही नहीं होने दिया कि वह बहुत पहले कॉलेज छोड़ चुके हैं. राजनीतिक कार्यक्रमों में भी कई बार शिवराज चौहान को स्टेज पर गाना गाते हुए देखा गया है. साल 2021 में भी उनका एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह विधानसभा के अंदर शोले फिल्म का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाया था. उस समय उनके साथ कैलाश विजय वर्गीय भी गाना गा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क