7 से 14 फरवरी तक सेलिब्रेट होगा प्यार का त्योहार, ये रही वैलेंटाइन वीक की लिस्ट
वैलेंटाइन वीक की लिस्टImage Credit source: pexels
वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो जाता है और फिर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे वाले दिन खत्म होता है. ये पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के नाम होता है और यंगस्टर्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो या फिर हस्बैंड वाइफ पार्टनर के लिए प्यार जताने के लिए ये पूरा हफ्ता परफेक्ट टाइम होता है. इस दौरान जहां बहुत सारे नए रिश्ते जुड़ते हैं तो पहले से चले आ रहे लव रिलेशन को भी नयापन मिलता है. वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया जाता है और इस दौरान पार्टनर एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और साथ में टाइम स्पेंड करते हैं.
7 फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक एक्साइटमेंट से भरा होता है. हर दिन स्पेशल होता है तो वहीं वैलेंटाइन डे का दिन तो प्यार में डूबे लोगों के लिए बेहद मायने रखता है. वैलेंटाइन डे भले ही पाश्चात्य संस्कृति का हिस्सा माना जाता है, लेकिन भारत में भी इसकी खूब धूम देखने को मिलती है. तो चलिए जान लेते हैं कि 7 से लेकर 14 फरवरी तक कब कौन सा डे सेलिब्रेट किया जाता है.
वैलेंटाइन फेस्टिवल की शुरुआत रोम से मानी जाती है और कहानी मिलती है कि संत वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे. हालांकि रोम के राजा क्लॉडियस को संत वैलेंटाइन की ये बातें पसंद नहीं थीं. राजा का मानना था कि प्रेम से पुरुषों की बुद्धि और उनकी शक्ति पर बुरा असर पड़ता है, इस वजह से वह अपने सैनिकों तक को विवाह नहीं करने देता था. इसके बावजूद संत वैलेंटाइन ने प्रेम के बढ़ावा दिया और राज्य के कई सैनिकों का विवाह भी करवाया. इस वजह से राजा ने संत (पादरी) वैलेंटाइन को 14 फरवरी के दिन फांसी पर चढ़ा दिया. तब से इस दिन को वैलेंटाइन के रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा.
ये है पूरे हफ्ते में सेलिब्रेट किए जाने वाले डे की लिस्ट
7 फरवरी: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. इस दिन लवर्स एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्यार जताते हैं.
8 फरवरी: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट होता है जो वैलेंटाइन डे की तरह ही सेलिब्रेट किया जाता है. अपने लव पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करने से लेकर किसी को प्रपोज करने के लिए ये दिन बेस्ट होता है.
9 फरवरी: वैलेंटाइन का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे. जैसा की इस दिन का नाम है, वैसे ही पार्टनर्स एक दूसरे को चॉकलेट्स गिफ्ट करके प्यार जाहिर करते हैं.
10 फरवरी: वैलेंटाइन के चौथे दिन को टेडी डे होता है और इस दिन ज्यादातर लड़के अपनी लेडी लव के प्यारा सा टेडिवियर गिफ्ट करते हैं.
11 फरवरी: वैलेंटाइन वीक के पांचवा दिन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों के लिए बेहद खास होता है.ये दिन प्रॉमिस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लव पार्टनर एक-दूसरे से कई वादे करते हैं.
12 फरवरी: लव रिलेशनशिप के लिए वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे इसलिए स्पेशल होता है, क्योंकि प्रेमी एक-दूसरे को गले लगाते हैं और गिले-शिकवे भी दूर हो जाते हैं.
13 फरवरी: प्यार के इस त्योहार में सातवें दिन को किस डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. जिससे दो लोगों के बीच की नजदीकियां और भी बढ़ जाती हैं. रिश्ता मजबूत होता है.
14 फरवरी: पूरे हफ्ते के बाद आखिरकार वैलेंटाइन डे आता है जो सबसे खास दिन होता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को खास महसूस करवाने के लिए गिफ्ट देने से लेकर ट्रिप प्लान करने, टाइम स्पेंड करने जैसी कई एफर्ट लगाते हैं जिससे रिश्ता और भी प्यार भरा बन जाता है.