Cobra और Rottweiler में हो गई भयंकर लड़ाई, 3 सेकंड में सांप के दो टुकड़े कर दिए;…

0
Cobra और Rottweiler में हो गई भयंकर लड़ाई, 3 सेकंड में सांप के दो टुकड़े कर दिए;…
Cobra और Rottweiler में हो गई भयंकर लड़ाई, 3 सेकंड में सांप के दो टुकड़े कर दिए; वीडियो वायरल

कोबरा पर कहर बनकर टूटा रोटवीलरImage Credit source: Instagram/@lone_wolf_warrior27

रोटवीलर एक बेहद साहसी और शक्तिशाली डॉग ब्रीड है. ये अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इनके शक्तिशाली जबड़े और काटने की अद्भुत ताकत इन्हें खतरनाक शिकारियों से लड़ने में सक्षम बनाती है. वहीं, कोबरा बेहद जहरीले और भयानक सांपों में से एक है. आमतौर पर कोबरा इंसानों से दूर रहता है, लेकिन खतरा महसूस होते ही अटैक भी कर सकता है. सोचिए, अगर ये दो शक्तिशाली जीव आपस में भिड़ जाएं तो क्या होगा. फिलहाल, इंटरनेट पर ऐसे ही एक वीडियो ने ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें कोबरा और रोटवीलर के बीच भयंकर लड़ाई दिखाई गई है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि रोटवीलर कोबरा पर कहर बनकर टूट पड़ता है, और तीन सेकंड के भीतर जहरीले सांप के दो टुकड़े कर देता है. वीडियो में आप देखेंगे कि कोबरा को रोटवीलर संभलने तक का मौका नहीं देता, और मौका पाते ही अपने मजबूत जबड़े से उसके शरीर को को काटकर दो हिस्सों में बांट देता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lone_wolf_warrior27 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है जबकि 13 लाख से अधिक लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग कुत्ते की ताकत देखकर दंग रह गए हैं, तो कई यूजर्स इस लड़ाई को देखकर दुखी हैं.

कोबरा पर कहर बनकर टूट पड़ा रोटवीलर, देखें वीडियो

इसके अलावा कई यूजर्स ने रोटवीलर के ओनर की जमकर आलोचना की है, क्योंकि उसने पालतू को कोबरा से भिड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. एक यूजर ने कमेंट किया, अपने डॉगी को प्रशिक्षित करो, वो तुम्हारे कमांड को भी नजरअंदाज कर रहा है. दूसरे यूजर का कहना है, चोर भी सोच रहे होंगे कि अच्छा हुआ देख लिया ये वीडियो वरना ये कुत्ता हमारी क्या हाल करता. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये देखकर पूरा नाग समाज डरा हुआ है. एक और यूजर ने कमेंट किया, सेकंडों में सांप के टुकड़े कर दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| संभागीय सरस मेले को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद, खरीदारी करने…- भारत संपर्क| *जन्मदिन विशेष:श्रीमती कौशल्या साय, समाजसेवा में सक्रिय, मुख्यमंत्री श्री…- भारत संपर्क| जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द…- भारत संपर्क| सेना में अग्निवीर बनने के बंपर मौके, अब छह कैडर में हो रही भर्ती, दसवीं से…