ट्रेलर में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचायी जान- भारत संपर्क
ट्रेलर में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचायी जान
कोरबा। गुरूवार को कोयला अनलोडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। करंट प्रवाहित तार की चपेट में ट्रेलर का डाला आ गया, जिससे वाहन में आग लग गई। जिसकी भनक लगते ही ट्रेलर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि मानिकपुर कोल साइडिंग में ट्रेलर चालक पहुंंचा हुआ था, जहां कोयला डंप करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में डाला आ गया, जिससे ट्रेलर की केबिन में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे केबिन में फैल गई। सूझबूझ का परिचय देते हुए चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हालांकि आग कैसे लगी इसे लेकर प्रबंधन की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।