IPL के Live मैच में फैंस के बीच हुई लड़ाई, जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस को करन… – भारत संपर्क

फैंस की बीच हुई मारपीट. (Photo: Screenshot/X/@MIntrovert18)
IPL भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक त्योहार की तरह है. हर सीजन में फैंस भारी संख्या में अपनी-अपनी टीमों का समर्थन करने के लिए पहुंचते हैं. इस बार भी यही देखने को मिल रहा है. अभी तक हुए सभी मुकाबलों में स्टेडियम खचाखच भरे हुए दिखे हैं. लेकिन कई बार फैंस का अपनी टीम और पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए जुनून इतना ज्यादा होता है कि उनका उत्साह लड़ाई में बदल जाता है. गुवाहटी में 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी यही हुआ और फैंस आपस में भिड़ गए. लाइव मैच के दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
जमकर चले लात-घूंसे
दरअसल, गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. पहली पारी में राजस्थान ने की टीम ने शुरू में ही विकेट गंवा दिए थे. तब क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर बैटिंग कर रहे थे. इसी दौरान फैंस के बीच हिंसक झड़प हो गई. वायरल वीडियो में फैंस एक-दूसरे को लात और घूंसों से मारते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह झड़प सिर्फ RR के फैंस के बीच थी या राजस्थान और कोलकाता के फैंस के बीच थी हुई थी. जैसे ही मामले की जानकारी मिली असम पुलिस ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया. उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर लड़ाई में शामिल फैंस को अलग किया.
Kalesh b/w RR fan’s with RR fan’s 🤣
(Apne main hi lad gya bhai 🤣🤣)
KKR vs RR IPL match pic.twitter.com/Lovflh8enP
— Mr. Introvert 🙎🏻 (@MIntrovert18) March 27, 2025
रियान पराग को लेकर भी बवाल
दूसरी पारी के दौरान भी मैच में एक ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर रहे रियान पराग का एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया था. वह भागते हुए पराग के पास पहुंचा और उनके पैर छुए. इस वक्त वो बॉलिंग कर रहे थे. ये घटना केकेआर की पारी के दौरान हुई थी. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे मैदान से बाहर निकाला. इसके बाद पराग पर आरोप लगे कि उन्होंने लड़के को ग्राउंड पर आकर पैर छुने के लिए 10 हजार रुपये दिए थे. हालांकि, इस पर पराग ने कोई भी बयान नहीं दिया है.
राजस्थान की करारी हार
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे, जिसे कोलकाता की टीम ने आसानी से चेज कर दिया. केकेआर ने 17.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. क्विंटन डिकॉक ने इस दौरान 97 रन की नाबाद पारी खेली थी.