24 घंटे में बुमराह पर आएगा आखिरी फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया … – भारत संपर्क
![24 घंटे में बुमराह पर आएगा आखिरी फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया … – भारत संपर्क 24 घंटे में बुमराह पर आएगा आखिरी फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया … – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/bumrah-22-1024x576.jpg?v=1739186103)
24 घंटे में बुमराह पर आएगा आखिरी फैसला. (फोटो- Pti)
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे या नहीं इसका अभी तक फैसला नहीं हुआ है. बता दें, बुमराह को 18 जनवरी को घोषित की गई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह मिली थी. ऐसे में बीसीसीआई अब जल्द ही बुमराह पर बड़ा फैसला लेने वाली है.
24 घंटे में बुमराह पर आएगा आखिरी फैसला
बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की भागीदारी पर आखिरी फैसला 11 फरवरी को लेगी, क्योंकि उनकी फिटनेस को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. आईसीसी को टीम सौंपने की ये आखिरी तारीख भी है. बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन कराया है. ऐसे में अब जल्द ही बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ सेलेक्टर्स और भारतीय टीम मैनेजमेंट को रिपोर्ट सौंपेगी, इसके बाद जसप्रीत बुमराह की भागीदारी पर फैसला आएगा.
खबर अपडेट हो रही है…