आग देश में नहीं बल्कि उनके दिलों में लगी है… होशंगाबाद में INDIA गठबंधन प… – भारत संपर्क

0
आग देश में नहीं बल्कि उनके दिलों में लगी है… होशंगाबाद में INDIA गठबंधन प… – भारत संपर्क

PM नरेंद्र मोदी (PTI)
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. जहां पीएम ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि क्या एक स्थिर, कमजोर, भ्रष्ट और स्वार्थी नेताओं का INDI गठबंधन देश को मजबूत बना सकता है?
पीएम ने कहा कि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब मध्य प्रदेश ने पूरे देश को चौंका दिया था और होशंगाबाद ने तो कमाल कर दिया था. यहां से जो लहर उठी थी, वो लहर पूरे देश में फैल चुकी है. देश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार मोदी सरकार.
मोदी ने बाबा साहब का किया जिक्र
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है. पीएम ने कहा कि बाबा साहब का जन्मस्थल महू यहां से ज्यादा दूर नहीं है. मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर के बारे में बात करते हुए कहा कि महू में उनका घर हो या देश-विदेश में वे जहां भी रहे, उन स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा सरकार को मिला है.
ये भी पढ़ें

पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सम्मान कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी नहीं दिया, वो सम्मान देने का सौभाग्य हमें मिला है. कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित करने का ही काम किया है. पीएम ने आगे कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है, उसकी वजह से ही आज गरीब मां का ये बेटा मोदी, आपसे तीसरी बार सेवा का आशीर्वाद मांग रहा है.
कांग्रेस ने लगाया था आपातकाल
पीएम ने देश की राष्ट्रपति का जिक्र करते हुए कहा कि जिस समाज को कांग्रेस ने वंचित रखा है आज उस समाज की बेटी देश की प्रथम नागरिक है. आप जो डिजिटल पेमेंट करते हैं उसका नाम हमने भीम UPI बाबा साहेब के नाम पर रखा था. पीएम ने कहा कि आजादी के बाद अनेक दशक तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है. इसी परिवार ने देश में आपातकाल लगाया था. कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस देशभर में लोकतांत्रिक सरकारों को जब मर्जी आई, तब गिरा देती थी.
पीएम ने कहा कांग्रेस दे रही धमकी
पीएम ने कांग्रेस पर वार करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने हिसाब से तोड़ा-मरोड़ा और लिखवाया, इन्होंने खुद का ही महिमामंडन करवाया. कांग्रेस की मानें तो तब लोकतंत्र ठीक चल रहा था, फल-फूल रहा था, लेकिन जैसे ही गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तो कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में आ गया. अब तो कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी. पीएम ने आगे कहा कि आग देश में नहीं, बल्कि आग और जलन उनके दिलों में लगी है. ये जलन उनके दिल और दिमाग में ऐसे भरी पड़ी है कि वो उनको अंदर से जला रही है.
कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर
पीएम ने कहा कि ये लोग 10 साल से सत्ता से बाहर हैं, पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल में ऐसे छटपटा रहे हैं कि जैसे उनका और उनकी भावी पीढ़ियों का सब कुछ लूट गया हो. कांग्रेस वाले अगर यही करते रहेंगे और उनका तौर-तरीका यही रहेगा, तो ये जलन उनको इतना जला देगी कि देश उनको आगे कभी मौका नहीं देगा. पीएम ने कहा कि आज भाजपा भारत की सेवा में इसलिए लगी है, जिससे भारत मजबूत और सशक्त बनें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क